दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'सॉरी मम्मी, पीजी-हॉस्टल वाले पैसा लूट रहे हैं' लिखकर दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने दी जान - UPSC Aspirtant Suicide in Delhi - UPSC ASPIRTANT SUICIDE IN DELHI

Rajendra Nagar Suicide: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में किराए के मकान में रहकर UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाली एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है.

ओल्‍ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने क‍िया सुसाइड
ओल्‍ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने क‍िया सुसाइड (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 3, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 7:39 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि यहां एक और छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जो बेहद परेशान करने वाला है. द‍िल्‍ली पुल‍िस के मध्‍य ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त एम. हर्षवर्धन ने कहा कि मामला दिल्ली पुलिस के संज्ञान में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या लिखा है सुसाइड नोट में?

जानकारी के अनुसार छात्रा महाराष्ट्र की रहने वाली थी और ओल्‍ड राजेंद्र नगर इलाके में पीजी में रहकर UPSC की तैयारी कर रही थी. वह पीजी व हॉस्टल के रूम रेंट के बढ़ने से परेशान थी. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि, "UPSC के छात्र किस दबाव में सिविल सेवा की तैयारी करते हैं. पीजी और हॉस्टल वाले स्टूडेंट्स से पैसा लूट रहे हैं. हर छात्र दिल्ली में रहकर कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकता." उसने उसकी रोजमर्रा की दिक्कतों व परेशानियों का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया है."

माता-पिता से मांगी माफी:छात्रा ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा है, "मैं बहुत कोशिशों के बाद भी मानसिक तनाव से बाहर नहीं निकल पा रही हूं. मैं करियर में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही हूं, लेकिन नहीं हो पा रहा है. मेरा सिर्फ एक सपना था कि यूपीएससी परीक्षा फर्स्ट अटेंप्ट में क्लियर करूं. आप सभी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है, लेकिन मुझसे नहीं हो पा रहा है. पीजी और हॉस्टल वाले छात्रों को लूट रहे हैं, कई छात्र इसका खर्च उठाने में सक्षम नहीं है."

ये भी पढ़ें - मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के होस्टल में MBBS की छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

क्या पीजी का किराया बढ़ाए जाने से थी परेशान!

ओल्‍ड राजेंद्र नगर इलाके में जीवन फ्लैट के ग्राउंड फ्लोर पर बने तीन कमरों में से एक जी-1 पर छात्रा रहती थी. इसका क‍िराया तकरीबन 18 हजार रुपये बताया गया है. इस कमरे में ही वॉशरूम अटैच है लेक‍िन तीनों कमरों के ल‍िए कॉमन ओपन क‍िचन है. उसने अपने सुसाइड नोट में इलाके में एक कमरे के ल‍िए ज्‍यादा रूम रेंट का ज‍िक्र क‍िया है. छात्रा ने 11 जुलाई को अपनी एक फ्रेंड श्वेता के साथ व्हाट्सएप चैटिंग भी की थी. उसने कहा था कि पीजी का रेंट बढ़ा दिया गया है, इसलिए वह पीजी छोड़ना चाहती है. द‍िल्‍ली पुल‍िस मामले की जांच में जुटी है.

ओल्‍ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद से द‍िल्‍ली में कोचिंग सेंटरों संचालन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. न‍ियमों की अनदेखी कर चल रहे अध‍िकांश कोच‍िंग सेंटरों के खिलाफ शासन-प्रशासन की तरफ से कार्रवाई भी की जा रही है. एमसीडी की ओर से द‍िल्‍ली के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में संचाल‍ित कोच‍िंग सेंटरों के ख‍िलाफ सील‍िंग की बड़ी कार्रवाई भी की गई है. ऐसे में अब छात्रों से मनमाफिक तरीके से रूम रेंट और हॉस्टल फीस वसूलने के सामने आए मामले से बहस का नया मुद्दा छ‍िड़ गया है.

ये भी पढ़ें - MCD का ऐलान, संजय सिंह भी करेंगे दान, राजेंद्र नगर हादसे में मृतक छात्रों की याद में बनेगी लाइब्रेरी

ये भी पढ़ें - दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद लाइब्रेरी की फीस हुई दोगुनी, UPSC छात्रों पर महंगाई की मार

ये भी पढ़ें-राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसा: धरने पर बैठे छात्र की बिगड़ी तबीयत, RML अस्पताल में कराया गया भर्ती

ये भी पढ़ें - दिल्ली कोचिंग हादसे के चौथे दिन सामने आए विकास दिव्यकीर्ति, कहा- हमसे चूक हुई..., सरकारी सिस्टम को भी घेरा, पढ़ें और क्या कहा

Last Updated : Aug 3, 2024, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details