नई दिल्ली:दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि यहां एक और छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जो बेहद परेशान करने वाला है. दिल्ली पुलिस के मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने कहा कि मामला दिल्ली पुलिस के संज्ञान में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या लिखा है सुसाइड नोट में?
जानकारी के अनुसार छात्रा महाराष्ट्र की रहने वाली थी और ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में पीजी में रहकर UPSC की तैयारी कर रही थी. वह पीजी व हॉस्टल के रूम रेंट के बढ़ने से परेशान थी. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि, "UPSC के छात्र किस दबाव में सिविल सेवा की तैयारी करते हैं. पीजी और हॉस्टल वाले स्टूडेंट्स से पैसा लूट रहे हैं. हर छात्र दिल्ली में रहकर कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकता." उसने उसकी रोजमर्रा की दिक्कतों व परेशानियों का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया है."
माता-पिता से मांगी माफी:छात्रा ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा है, "मैं बहुत कोशिशों के बाद भी मानसिक तनाव से बाहर नहीं निकल पा रही हूं. मैं करियर में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही हूं, लेकिन नहीं हो पा रहा है. मेरा सिर्फ एक सपना था कि यूपीएससी परीक्षा फर्स्ट अटेंप्ट में क्लियर करूं. आप सभी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है, लेकिन मुझसे नहीं हो पा रहा है. पीजी और हॉस्टल वाले छात्रों को लूट रहे हैं, कई छात्र इसका खर्च उठाने में सक्षम नहीं है."
ये भी पढ़ें - मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के होस्टल में MBBS की छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
क्या पीजी का किराया बढ़ाए जाने से थी परेशान!