राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

JEE MAIN के एक्जाम के पहले ही छात्रा ने की आत्महत्या, पढ़ाई को लेकर थी तनाव में

राजस्थान के कोटा में JEE MAIN 2024 का एग्जाम देने से पहले ही एक छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया है. छात्रा मूल रूप से झालावाड़ की निवासी है, लेकिन वह परिवार के साथ कोटा में निवासी कर रही थी.

Student commits suicide in Kota
कोटा में छात्रा ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 29, 2024, 2:00 PM IST

कोटा में छात्रा ने की आत्महत्या

कोटा. तमाम प्रशासनिक प्रयासों के बावजूद कोटा में स्टूडेंट की आत्महत्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) के एग्जाम से पहले ही झालावाड़ की एक छात्रा ने सोमवार को सुसाइड कर लिया. वह परिवार के साथ कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के मानपुरा में रहती थी. उसने अपने घर पर ही आत्महत्या की है. परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर बोरखेड़ा थाना पुलिस एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पहुंची. वहां पुलिस ने परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

बोरखेड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि घटना सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे की है. मृतका 18 वर्षीय छात्रा निहारिका सिंह है. परिजनों के अनुसार वह जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन की तैयारी कर रही थी. वह कई दिनों से तनाव में थी. एएसआई उदय सिंह का कहना है कि परिजनों से भी जानकारी जुटा रहे हैं. हालांकि, बाद में पुलिस को एक नोट मिला, जिसमें कारणों का जिक्र किया गया है. फिलहाल, पुलिस इस संबंध में गहन पड़ताल कर रही है. छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को भी सौंपा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कोटा में नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे यूपी निवासी छात्र ने की आत्महत्या

ऑनलाइन कोचिंग कर रही थी छात्रा : मृतका के चचेरे भाई विक्रम सिंह का कहना है कि निहारिका ऑनलाइन कोचिंग कर रही थी. बीते साल भी उसने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें कम प्रतिशत से पास हुई थी. इसीलिए वह दोबारा 12वीं की तैयारी कर रही थी और इसी के साथ जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम की भी तैयारी कर रही थी. उसका जेईई मेन का पेपर 30 या 31 जनवरी को था. इसी को लेकर वह लगातार तनाव में रहती थी. वह करीब 6 से 7 घंटे पढ़ाई कर रही थी. मूलतः उसका परिवार झालावाड़ जिले के अकावद गांव निवासी है, जबकि कोटा में उनका खुद का मकान है. पिता विजय सिंह बैंक में सिक्योरिटी गनमैन है. निहारिका तीन बहिनों में सबसे बड़ी थी, पढ़ाई में भी अच्छी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details