लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बेजुबान कुत्ते के साथ बर्बरता और क्रूरता का मामला सामने आया है. क्षेत्र के लोधपुर उजरियांव गांव में कुछ लोगों ने एक स्ट्रीट डॉग को बुरी तरह मारपीट कर मरणासन्न कर दिया है. इसके बाद उसे खंभे में बांध कर पीटा और फिर उसे मोटरसाइकिल में बांधकर घसीट कर कहीं ले जाकर छोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद समाजसेविका की शिकायत पर पुलिस ने दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के मुताबिक एक स्ट्रीट डॉग को एक महिला और पुरुष बुरी तरह लाठी डंडों से पीट रहे हैं. वीडियो में कुत्ते को खंभे से बांध कर भी पीटा गया और इसके बाद तार से बांध कर उसे बाइक से घसीटकर कहीं दूसरी जगह फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि पिटाई से कुत्ते के पैर भी टूट गए थे. वीडियो लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लोधपुर उजरियांव गांव का बताया जा रहा है और आरोपी दंपती बताए जा रहे हैं. घ