उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

क्रूरता की हद: कुत्ते को खंभे से बांधकर पीटा, बाइक से बांधकर घसीटा; दंपत्ति के खिलाफ रिपोर्ट VIDEO - Street Dog in Lucknow - STREET DOG IN LUCKNOW

लखनऊ में एक स्ट्रीट डाॅग (Street Dog in Lucknow) से क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुत्ते से हैवानियत करने वाले पति-पत्नी बताए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने एक समाजसेविका की शिकायत पर दंपती के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 9:48 AM IST

Updated : Apr 4, 2024, 12:10 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बेजुबान कुत्ते के साथ बर्बरता और क्रूरता का मामला सामने आया है. क्षेत्र के लोधपुर उजरियांव गांव में कुछ लोगों ने एक स्ट्रीट डॉग को बुरी तरह मारपीट कर मरणासन्न कर दिया है. इसके बाद उसे खंभे में बांध कर पीटा और फिर उसे मोटरसाइकिल में बांधकर घसीट कर कहीं ले जाकर छोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद समाजसेविका की शिकायत पर पुलिस ने दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के मुताबिक एक स्ट्रीट डॉग को एक महिला और पुरुष बुरी तरह लाठी डंडों से पीट रहे हैं. वीडियो में कुत्ते को खंभे से बांध कर भी पीटा गया और इसके बाद तार से बांध कर उसे बाइक से घसीटकर कहीं दूसरी जगह फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि पिटाई से कुत्ते के पैर भी टूट गए थे. वीडियो लखनऊ के गोमतीनगर स्थित लोधपुर उजरियांव गांव का बताया जा रहा है और आरोपी दंपती बताए जा रहे हैं. घ


डीसीपी सेंट्रल नवीन त्यागी ने बताया कि थाना गोमतीनगर अंतर्गत कुत्ते को बांधकर पति पत्नी द्वारा पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस मामले में आश्रा एनजीओ से जुड़ी समाजसेविका चारू खरे की तहरीर पर जगदीश व सोनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी छोड़ आवारा कुत्तों की सेवा कर रही सोनिया, बेसहारा जानवरों का बनी सहारा

यह भी पढ़ें : जख्मी स्ट्रीट डॉग्स को मरहम दे रहा है सोनिया का परिवार, घर को बना दिया आश्रयस्थल

Last Updated : Apr 4, 2024, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details