हजारीबागः कहते हैं सियासत में न कोई दोस्त होता है और न कोई दुश्मन होता है. कब कौन किसका साथ छोड़ जाए और कब कौन नया साथी चुन ले. राजनीति में यह सबकुछ मुमकिन है. ऐसे ही बदलाव की कहानी कहता है, हजारीबाग का ऋषभ आवास.
झारखंड में भाजपा की राजनीत जिस घर में तय होती थी, आज उस घर-आंगन पर भाजपा का एक झंडा तक नहीं है. जिसकी दीवारें कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जय घोष से भरे नारों के पोस्ट से अटा होता था अब वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पोस्टर तक नहीं है. सुनने में ये बात अजीबोगरीब जरूर लग रहा है लेकिन यह वस्तुस्थिति हजारीबाग के डेमोटांड़ स्थित ऋषभ वाटिका की है.
ऋषभ वाटिका देश के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा का आवास है. जहां से 25 वर्षों तक भाजपा की राजनीति को झारखंड में दशा और दिशा देने के लिए रणनीति बनी, मंथन हुए. यशवंत सिन्हा के कार्यकाल में उनके आवास में कई बड़े और आला नेता भी यहां पहुंचे. यही नहीं वित्त मंत्रालय संभालने के दौरान देश की वित्त व्यवस्था की भी चर्चा भी इसी आवास पर हुई.
यशवंत सिन्हा के बाद उनके पुत्र जयंत सिन्हा जब हजारीबाग से सांसद बने तब भी यह आवास भाजपा नेताओं से गुलजार रहा. जहां बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश, अर्जुन मुंडा से लेकर कई बड़े नेता आते रहे. जहां से देश समेत झारखंड की राजनीति पर चर्चा की गई. आज इंडिया गठबंधन के नेताओं का मजमा है. गाड़ी के काफिले में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का बैनर लगा हुआ है. अटल बिहारी वाजपेयी काल में यशवंत सिन्हा भाजपा के वरिष्ठ और कद्दावर नेता रहे आज उनका आवास कांग्रेस पार्टी का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है.