पलामू: एक समय था जब पुलिस का एजेंट बताकर ग्रामीणों के साथ मारपीट की जाती थी, बच्चों का सरेआम अपहरण कर उन्हें नक्सली संगठनों का हिस्सा बना दिया जाता था. ये लाल आतंक का दौर था. लाल आतंक का मतलब नक्सली संगठन. लेकिन अब ये दौर खत्म होता दिख रहा है. देश के कई इलाकों में नक्सली संगठन खुद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जहां से नक्सली संगठन पैदा हुए थे अब वहां हालात बदल गए हैं. लोग बेखौफ होकर अपनी जिंदगी जी रहे हैं. लोगों की जीवनशैली धीरे-धीरे बदल गई है.
1966-67 में नक्सलबाड़ी से शुरू हुआ आंदोलन देश के कई हिस्सों में फैला. अविभाजित बिहार में पलामू के इलाकों को नक्सल आंदोलन का पहला अड्डा बनाया गया. 1984 में अविभाजित बिहार में नक्सली हिंसा में पहली हत्या पलामू के मोहम्मदगंज में हुई थी, जबकि 1988-89 में पलामू के किता (वर्तमान में लातेहार का चंदवा) में पहला नरसंहार हुआ और 23 लोगों की जान चली गई.
कैसा था माओवादियों का साम्राज्य?
2004 में देशभर के नक्सली संगठनों का आपस में विलय हुआ था. इस विलय के बाद माओवादियों ने अपना साम्राज्य और सत्ता कायम किया. माओवादी अपनी खुद की अदालत लगाते थे, जिसे जन अदालत भी कहा जाता था. विशाल जन अदालत में माओवादी हत्याएं करते थे और अपना फैसला सुनाते थे. 2015-16 तक पलामू में कई ऐसे थाने थे जहां जमीन विवाद से जुड़ी शिकायतें नहीं भेजी जाती थीं,ग्रामीण इलाकों में माओवादियों का दखल बड़े पैमाने पर था. एक फरमान के बाद ग्रामीण इलाके पूरी तरह बंद हो जाते थे और कोई वहां नहीं जा सकता था.
2008-09 में पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के चक को माओवादियों ने डेढ़ साल तक नाकेबंदी कर रखा था. चक की बड़ी आबादी पलायन कर गई थी. चक के सरयू प्रसाद यादव बताते हैं कि माओवादियों ने भीड़ भरे बाजार में दो जवानों को गोली मार दी थी. वे कई दिनों तक खौफ में रहे, न कहीं आ सकते थे, न कहीं जा सकते थे. यह वह दौर थो जो खत्म हो चुका है.
नक्सली हिंसा के बाद कैसे बदली लोगों की सोच
2004-05 के बाद नक्सलियों ने हमलों के लिए तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. माओवादियों के पास आधुनिक हथियार और विस्फोटक थे. 2007-08 में माओवादी हिंसा काफी बढ़ गई. माओवादी स्कूल भवनों और सरकारी भवनों को निशाना बना रहे थे. 2008 से 2013 के बीच अकेले माओवादियों ने पलामू प्रमंडल में 70 से ज्यादा स्कूल भवनों को उड़ा दिया. इस दौरान रेलवे पर 17 हमले हुए और एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया. कई पुल-पुलिया उड़ा दिए गए. नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी में अंदरूनी दरार के बाद 2004-05 में टीएसपीसी और 2006-07 में जेजेएमपी का गठन हुआ. दोनों संगठनों के गठन के बाद कई खूनी खेल हुए. नक्सली संगठनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में ग्रामीण पिस रहे थे.
"यह वह दौर था जब काफी हिंसा होती थी. इस हिंसा से आम लोगों को काफी परेशानी होती थी. लोग स्कूल भवन और सड़क को क्षतिग्रस्त होते नहीं देखना चाहते थे. यहीं से लोगों के बीच माओवादियों या अन्य नक्सली संगठनों की पकड़ कमजोर पड़ने लगी."- सुरेंद्र यादव, पूर्व माओवादी