ETV Bharat / bharat

चौकीदार भर्ती परीक्षा: नार्मल अभ्यर्थियों की तरह दिव्यांग को मिला छह मिनट में 1600 मीटर का टारगेट, न्याय की गुहार - CHOWKIDAR RECRUITMENT RACE

चौकीदार बहाली परीक्षा में दिव्यांग को सामान्य अभ्यर्थी की तरह दौड़ाया गया है. ऐसे में अभ्यर्थी निराश हैं.

disabilities-got-running-target-like-normal-candidates-in-chowkidar-recruitment-exam
दिव्यांग अभ्यर्थियों की दौड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2025, 9:03 AM IST

गिरिडीह: चौकीदार भर्ती परीक्षा को लेकर नई शिकायत सामने आई है. इस भर्ती परीक्षा में अभी तक सफल हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी दौड़ में उतरना पड़ा है. दौड़ भी नॉर्मल अभ्यर्थियों की तरह करवाया गया है. ऐसे में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. विभाग की नियमावली को लेकर भी प्रश्न उठाया गया है.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

सवाल यह किया जा रहा है कि आखिर एक शारीरिक रूप से खासकर पांव-हाथ से दिव्यांग कोई व्यक्ति छह मिनट में 16 सौ मीटर की दौड़ कैसे कर सकता है. 15 जनवरी को गिरिडीह स्टेडियम में हुई इस परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थी जिलाधिकारी के पास पहुंचे और न्याय की मांग रखी. जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे बगोदर के अभ्यर्थी राहुल कुमार सिंह और आनंद कुमार सिंह ने बताया कि चौकीदार भर्ती के विज्ञापन में 16 सीट दिव्यांग के लिए आरक्षित है. ऐसे में दिव्यांग भी इसका फॉर्म भरा था. 18 अगस्त 2024 को चौकीदार भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस भर्ती में गिरिडीह जिला के कई दिव्यांग ने परीक्षा दी. इनमें जितने अभ्यर्थी सफल हुए उन्हें दौड़ने को कहा गया. 5 और 6 दिसम्बर 2024 को सभी सफल अभ्यर्थी को दौड़ के लिए स्टेडियम बुलाया गया. उस दिन वेरिफिकेशन के बाद सभी को वापस भेज दिया गया. 15 जनवरी को फिर से बुलाया गया.

disabilities-got-running-target-like-normal-candidates-in-chowkidar-recruitment-exam
आवेदन दिखाते अभ्यर्थी (ETV BHARAT)

मापी गई हाइट, फिर कहा गया दौड़ने

राहुल और आनंद ने बताया कि 15 जनवरी को 35-36 सफल अभ्यर्थी दौड़स्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचते ही पहले हाइट नापी गई. कम हाइट के कारण कुछ को रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद हाइट में पास अभ्यर्थियों को छह मिनट में 16 सौ मीटर की दौड़ लगाने को कहा. यह सुनकर सभी सन्न रह गए. अभ्यर्थी दौड़े भी लेकिन 6 मिनट में कुछ सौ मीटर ही दौड़ सके.

disabilities-got-running-target-like-normal-candidates-in-chowkidar-recruitment-exam
दिव्यांग अभ्यर्थी (ETV BHARAT)

दिव्यांगता का एहसास हो गया

ईटीवी भारत से बातचीत में राहुल भावुक हो गया. उन्होंने कहा कि 10-12 अभ्यर्थी पहले ही हाइट में छट गए थे. बाकी बचे अभ्यर्थी को जब दौड़ने को कहा गया तो उस वक्त हमें एहसास हो गया कि दिव्यांग होना कितना बड़ा अपराध है. आज हमें खुद पर तरस आने लगा. उन्होंने बताया कि उनलोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगायी है.

विभाग के स्तर से पहल की उम्मीद: डीसी

विभाग के गाइडलाइंस को मानते हुए सारी प्रक्रिया पूरी करवायी गई है. वहीं, दिव्यांग सीट पर किसी दूसरे अभ्यर्थी की नियुक्ति नहीं हो सकती है. पूरा मामला विभाग के संज्ञान में है. आने वाले दिनों में विभाग के स्तर से पहल की उम्मीद है- नमन प्रियेश लकड़ा, डीसी

ये भी पढ़ें: चौकीदार बहाली स्थगित होने से अभ्यर्थी परेशान, लगा रहे फरियाद

ये भी पढ़ें: चौकीदार भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप! अभ्यर्थियों ने एग्जाम रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

गिरिडीह: चौकीदार भर्ती परीक्षा को लेकर नई शिकायत सामने आई है. इस भर्ती परीक्षा में अभी तक सफल हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी दौड़ में उतरना पड़ा है. दौड़ भी नॉर्मल अभ्यर्थियों की तरह करवाया गया है. ऐसे में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. विभाग की नियमावली को लेकर भी प्रश्न उठाया गया है.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

सवाल यह किया जा रहा है कि आखिर एक शारीरिक रूप से खासकर पांव-हाथ से दिव्यांग कोई व्यक्ति छह मिनट में 16 सौ मीटर की दौड़ कैसे कर सकता है. 15 जनवरी को गिरिडीह स्टेडियम में हुई इस परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थी जिलाधिकारी के पास पहुंचे और न्याय की मांग रखी. जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे बगोदर के अभ्यर्थी राहुल कुमार सिंह और आनंद कुमार सिंह ने बताया कि चौकीदार भर्ती के विज्ञापन में 16 सीट दिव्यांग के लिए आरक्षित है. ऐसे में दिव्यांग भी इसका फॉर्म भरा था. 18 अगस्त 2024 को चौकीदार भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस भर्ती में गिरिडीह जिला के कई दिव्यांग ने परीक्षा दी. इनमें जितने अभ्यर्थी सफल हुए उन्हें दौड़ने को कहा गया. 5 और 6 दिसम्बर 2024 को सभी सफल अभ्यर्थी को दौड़ के लिए स्टेडियम बुलाया गया. उस दिन वेरिफिकेशन के बाद सभी को वापस भेज दिया गया. 15 जनवरी को फिर से बुलाया गया.

disabilities-got-running-target-like-normal-candidates-in-chowkidar-recruitment-exam
आवेदन दिखाते अभ्यर्थी (ETV BHARAT)

मापी गई हाइट, फिर कहा गया दौड़ने

राहुल और आनंद ने बताया कि 15 जनवरी को 35-36 सफल अभ्यर्थी दौड़स्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचते ही पहले हाइट नापी गई. कम हाइट के कारण कुछ को रिजेक्ट कर दिया गया. इसके बाद हाइट में पास अभ्यर्थियों को छह मिनट में 16 सौ मीटर की दौड़ लगाने को कहा. यह सुनकर सभी सन्न रह गए. अभ्यर्थी दौड़े भी लेकिन 6 मिनट में कुछ सौ मीटर ही दौड़ सके.

disabilities-got-running-target-like-normal-candidates-in-chowkidar-recruitment-exam
दिव्यांग अभ्यर्थी (ETV BHARAT)

दिव्यांगता का एहसास हो गया

ईटीवी भारत से बातचीत में राहुल भावुक हो गया. उन्होंने कहा कि 10-12 अभ्यर्थी पहले ही हाइट में छट गए थे. बाकी बचे अभ्यर्थी को जब दौड़ने को कहा गया तो उस वक्त हमें एहसास हो गया कि दिव्यांग होना कितना बड़ा अपराध है. आज हमें खुद पर तरस आने लगा. उन्होंने बताया कि उनलोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगायी है.

विभाग के स्तर से पहल की उम्मीद: डीसी

विभाग के गाइडलाइंस को मानते हुए सारी प्रक्रिया पूरी करवायी गई है. वहीं, दिव्यांग सीट पर किसी दूसरे अभ्यर्थी की नियुक्ति नहीं हो सकती है. पूरा मामला विभाग के संज्ञान में है. आने वाले दिनों में विभाग के स्तर से पहल की उम्मीद है- नमन प्रियेश लकड़ा, डीसी

ये भी पढ़ें: चौकीदार बहाली स्थगित होने से अभ्यर्थी परेशान, लगा रहे फरियाद

ये भी पढ़ें: चौकीदार भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप! अभ्यर्थियों ने एग्जाम रद्द करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.