दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतसर से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव - Stone Pelting On Vande Bharat - STONE PELTING ON VANDE BHARAT

Stone Pelting On Vande Bharat: अमृतसर से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22488 पर फगवाड़ा के पास अज्ञात लोगों ने पथराव किया. जानकारी के मुताबिक, यह पथराव ट्रेन के सी-3 कोच पर किया गया, जिससे दो खिड़कियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

stone pelting on the Vande Bharat Express from Amritsar to Delhi Near phagwara
अमृतसर से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर फगवाड़ा के पास पथराव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 13, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 3:11 PM IST

कपूरथला: पंजाब के फगवाड़ा में गुरुवार को अमृतसर से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन वंदे भारत ट्रेन की बहुस्तरीय खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई हैै.

अमृतसर से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव (ETV Bharat)

खबर के मुताबिक, अज्ञात लोगों ने सी-3 कोच की खिड़की पर पत्थर फेंके, जिससे दो खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. तस्वीरों में खिड़की के बगल में बैठी एक लड़की दिखाई दे रही है और पैनल पर एक बड़ी दरार है. पत्थर खिड़की के शीशे की मोटी परत को भेद नहीं पाया. दूसरा पैनल टूट गया और खिड़की के शीशे में एक छोटा सा छेद हो गया.

ट्रेन के सी3 कोच में यात्रा कर रहे गुरुग्राम के दो यात्रियों ने बताया कि जैसे ही वे फगवाड़ा से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार हुए, उन्हें अपनी सीट के पास तेज आवाज सुनाई दी. उन्होंने बताया कि पहले तो उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या हुआ है. लेकिन बाद में जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि बाहर से आए अज्ञात लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सी3 कोच पर पथराव किया है. कुछ यात्रियों ने दावा किया कि ये पत्थर बच्चों द्वारा फेंके गए थे.

इस घटना के बाद रेलवे विभाग के अधिकारी कोच में पहुंचे और वहां से सारी जानकारी जुटाई. अधिकारियों ने कहा कि फगवाड़ा गुराया रेलवे ट्रैक पर लंबे समय से किसी भी ट्रेन पर पत्थरबाजी की ऐसी कोई घटना नहीं देखी गई है. उन्होंने आगे कहा कि मार्च में, दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) जोन से गुजरते समय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात लोगों द्वारा चार वंदे भारत ट्रेनों पर पत्थरबाजी की गई थी. लेकिन इस मार्ग पर अभी तक ऐसी घटना नहीं घटी थी.

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, इस हादसे में किसी यात्री या कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन इस घटना में ट्रेनों की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने बताया कि पथराव की इन घटनाओं में से प्रत्येक के संबंध में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 13, 2024, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details