उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

नमाज के बाद बरेली में पथराव-तोड़फोड़, लोगों से मारपीट: पुलिस का उपद्रवियों पर लाठीचार्ज, बाजार-स्कूल बंद - Stone pelting vandalism in Bareilly

बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों ने जमकर पथराव और तोड़फोड़ की. इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं. अराजक तत्वों ने श्यामगंज में दुकानों पर पथराव किया. कई बाइक सवारों के साथ मारपीट की गयी. डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी है.

Etv Bharat Stone pelting and vandalism after Friday Namaz in Bareilly
Etv Bharat बरेली में जुमे की नमाज के बाद पथराव और तोड़फोड़

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 8:22 PM IST

बरेली में पथराव और तोड़फोड़ के बाद का नजारा

बरेली: बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ. श्यामगंज में शाम को करीब 4 बजे हालात उस समय बेकाबू हो गये. जब अराजकतत्वों की भीड़ ने कई दुकानों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद बाजार में दहशत फैल गई. कहा जा रहा है कि भीड़ ने वहां से गुजर रहे बाइक सवारों को रोका और उनकी पिटाई कर दी.

बरेली में IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा

किसी तरह भागकर लोगों ने अपनी जान बचाई. भीड़ ने मोटर साइकिलों में तोड़फोड़ भी. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा. मौके पर तनाव की स्थिति बरकरार है. बरेली में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे मौलाना तौकीर रजा खां घर से निकले थे. वह इस्लामिया मैदान के नजदीक आला हजरत मस्जिद में पहुंचे. यह जानकारी आग की तरह फैली और उनके समर्थकों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गयी. समर्थकों ने जमकर सरकार के विरोध में नारे लगाए और जमकर हंगामा भी किया.

कई बाइक सवारों के साथ मारपीट की गयी.

बरेली में IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार को अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध जताया. मौलाना के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गयी. तौकीर रजा समर्थकों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. इन लोगों ने पथराव भी किया. इसमें कई लोग घायल हो गये. जुमे की नमाज के लिए जाने से पहले मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि हमें मजबूर कर दिया है.

बरेली में पथराव के बाद वाहन छोड़कर भागे लोग

उन्होंने कहा कि देश में नफरत का माहौल है,अगर किसी ने कोई अपराध किया है, तो उसको गिरफ्तार किया जाए. मकान, मदरसे और मस्जिद ने कोई अपराध नहीं किया. इन पर बुलडोजर क्यों चलाये जा रहे हैं. हम इस कार्रवाई का विरोध करेंगे और बुलडोजर अब बर्दाश्त नहीं करेंगे.

बरेली में पथराव और तोड़फोड़ के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी

बरेली के श्यामगंज में शुक्रवार सुबह से गहमागहमी भरा माहौल था. शाम होते-होते हालात तनावपूर्ण हो गये. श्यामगंज में अराजक तत्वों ने दुकानों पर जमकर पथराव कर दिया. इससे इलाके में दहशत फैल गई. हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया.

डीएम रविंद्र कुमार ने शांति बनाए रखने की अपील की

शांति बनाये रखने की अपील: डीएम रविंद्र कुमार नेे लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. साथ ही कानून व्यवस्था हाथ में न लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलती है, तो तुरंत नजदीकी थाने, तहसील या जिला प्रशासन को सीधे सूचना दे. चौराहों पर भीड़ बिल्कुल न लगाएं.

स्कूलों की छुट्टी के मैसेज से घबराए पैरेंट्स:मौखिक निर्देश पर स्कूलों में छुट्टी कर दी गई. इसके बाद शहर में माहौल खराब गया. अचानक बच्चों को स्कूल से घर ले जाने का मैसेज आया, तो पैरेंट्स भी चौंक गए. बाजार बंद होने की सूचना आग की तरह फैल गयी.

इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं

प्रयागराज में माघ मेला में संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उत्तराखंड के हल्द्वानी में सरकारी जमीन पर बने अवैध धार्मिक स्थल को बुलडोजर से गिराने गई नगर निगम की टीम पर हमला किया गया. इसके बाद भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी. इस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि इस्लाम के मुताबिक कब्जा करके या सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद पर पढ़ी गई नमाज कबूल नहीं होती. सिर्फ गैर विवादित या वक्फ की जमीन पर ही मुसलमानों को धार्मिक स्थल और मदरसे का निर्माण करना चाहिए. अवैध रूप से बने हुए धार्मिक स्थलों को बचाने के लिए हिंसा करना गलत है. उत्तराखंड सरकार को नियम के मुताबिक काम करना चाहिए.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि कुछ लोगों की जिद और राजनीति की वजह से ऐसा हो रहा है. अब सरकार को भी ऐसे मामलों में ध्यान देना चाहिए कि हिंसा न हो सके. कानून का भी सख्ती से पालन कराना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी जमीनों पर बने अवैध मंदिरों या सभी धार्मिक स्थलों को हटाने का निर्देश दिया था. किसी धर्म विशेष के लोगों को इस बात की आजादी नहीं मिल सकती कि वह जो चाहे कर सकते हैं.

हल्द्वानी हिंसा के बादबुलंदशहर में हाई अलर्ट, डीएम-एसएसपी ने की गश्त:उत्तराखंड़ के हल्द्वानी में अतिक्रमण को लेकर भड़की हिंसा के बाद यूपी में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. शुक्रवार को डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ कोट इलाके में गश्त की. साथ ही लोगों से बातचीत कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर में पुजारी को 90 हजार रुपए मिलेगी सैलरी: सरकारी कर्मचारियों जैसी सुविधाएं

Last Updated : Feb 9, 2024, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details