अयोध्या:श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे शेषावतार मंदिर का नया डिजाइन तैयार है. मंदिर के गर्भगृह के चबूतरे की ऊंचाई श्री राम मंदिर के गर्भगृह के चबूतरे के समानांतर होगी. भूमि पूजन के बाद निर्माण शुरू हो गया है तो निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने साफ कर दिया है कि शेषावतार समेत परिसर में बनने वाले सभी मंदिरों में मूर्तियां सफेद संगमरमर की लगेंगी. मंदिर का संपूर्ण कार्य दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.
शेषावतार को लक्ष्मण जी का ही अवतार माना जाता है. इसीलिए श्री राम जन्मभूमि परिसर में सबसे ऊंचे स्थान पर शेषवतार का मंदिर बनाया जा रहा है. मंदिर के भूमि पूजन के बाद निर्माण को लेकर नया डिजाइन तैयार किया गाय है, अब उसी के अनुसार निर्माण कार्य हो रहा है. सबसे खास बात यह है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के चबूतरे जिस पर रामलला विराजमान हैं, उसी के बराबर शेषावतार मंदिर के गर्भगृह के चबूतरे की भी ऊंचाई होगी. अंतर केवल इतना होगा कि रामलला की मूर्ति सांवले रंग की है, जो कर्नाटक के पत्थर से तैयार की गई है, जबकि शेषावतार समेत राम मंदिर परिसर में प्रतिष्ठित होने वालीं मूर्तियां जयपुर के सफेद संगमरमर से तैयार की जाएंगी.