दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में नगर निकायों के लिए 21 दिसंबर होगा चुनाव, 37 लाख से अधिक वोटर करेंगे मतदान - MUNICIPAL ELECTION IN PUNJAB

पंजाब में नगर निकाय चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से घोषणा कर दी गई है. एक चरण में चुनाव होंगे.

Election
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI/File Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2024, 3:23 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब में आज नगर निगम चुनावों की घोषणा हो गई है. चुनाव 21 दिसंबर को होंगे. मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा. इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी. उसी दिन शाम को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.

राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि नगर निगम चुनाव 21 दिसंबर को होंगे. चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि पांच नगर निगमों-अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला नगर निगमों के अलावा 44 नगर परिषदों और कुछ शहरी स्थानीय निकायों के उपचुनाव भी होंगे. नगर निगम चुनाव में 37 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें 19.50 लाख पुरुष और 17 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. नगर निगम में 381 सदस्य चुने जाएंगे जबकि नगर परिषदों में 598 सदस्य चुने जाएंगे.

मतदान कार्यक्रम

  • राज्य चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन 9 दिसंबर से शुरू होंगे, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर होगी. 13 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि उम्मीदवार 14 दिसंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं.
  • गौरतलब है कि 3 दिसंबर को पंजाब सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दलील दी थी कि 8 दिसंबर को नगर निगम चुनाव के संबंध में घोषणा की जाएगी.
  • नगर निगम चुनाव के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी. शीर्ष अदालत ने 11 नवंबर को पंजाब सरकार को कुल 10 सप्ताह में चुनाव कराने को कहा था.

ये भी पढ़ें

SC ने चुनाव आयोग से पोलिंग बूथों पर वोटरों की संख्या बढ़ाने के फैसले पर जवाब मांगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details