छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर में एसएसबी के जवान ने की खुदकुशी, आठ दिनों के अंदर दूसरी घटना ! - SSB jawan dies by suicide in Kanker

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 3, 2024, 11:41 PM IST

कांकेर में एसएसबी के जवान ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है. इस बात की जानकारी कांकेर पुलिस ने मीडिया को दी है. जवान यूपी के मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है.

SSB JAWAN DIES BY SUICIDE IN KANKER
कांकेर में एसएसबी के जवान ने की खुदकुशी (ETV BHARAT)

कांकेर: कांकेर में एसएसबी के एक जवान ने कथित आत्महत्या कर ली है. मंगलवार को 32 साल के एक कांस्टेबल ने कांकेर में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर कथित रुप से सुसाइड कर लिया है. घटना के बाद से कांकेर के एसएसबी यूनिट में हड़कंप मच गया. वहां तैनात अन्य जवानों ने अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने इस केस में जांच शुरू की है.

"घटना दोपहर करीब 3 बजे कोसरोंडा गांव में एसएसबी कैंप में हुई. कांस्टेबल राकेश कुमार ने कैंप में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस कदम के पीछे के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.": जयप्रकाश बरहाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कांकेर

यूपी का रहने वाला था जवान: जवान यूपी के मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है. उसकी उम्र 32 साल थी. उसने यह कदम क्यों उठाया यह जांच का विषय है. इस घटना ने एक बार फिर नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की तनाव से जुड़ी बहस को हवा दे दिया है.

आठ दिनों के अंदर दूसरी घटना: बीते आठ दिनों के अंदर यह छत्तीसगढ़ में दूसरी घटना है. जब किसी जवान ने खुद को गोरी मारकर खत्म कर लिया हो. बीते 27 अगस्त को दुर्ग के नेवई थाना क्षेत्र में एसएसबी के जोनल मुख्यालय में एक कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर जान दे दी थी. अभी इस केस की भी जांच की जा रही है.

कांकेर: BSF जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

जवान की खुदकुशी का मामलाः जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने आत्महत्या का डेमो करवाया

CISF जवान की खुदकुशी मामला, भाई को भेजा 4 पेज का सुसाइड नोट, घेरे में अधिकारी और उनकी पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details