कांकेर: कांकेर में एसएसबी के एक जवान ने कथित आत्महत्या कर ली है. मंगलवार को 32 साल के एक कांस्टेबल ने कांकेर में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर कथित रुप से सुसाइड कर लिया है. घटना के बाद से कांकेर के एसएसबी यूनिट में हड़कंप मच गया. वहां तैनात अन्य जवानों ने अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने इस केस में जांच शुरू की है.
"घटना दोपहर करीब 3 बजे कोसरोंडा गांव में एसएसबी कैंप में हुई. कांस्टेबल राकेश कुमार ने कैंप में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस कदम के पीछे के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.": जयप्रकाश बरहाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कांकेर