नई दिल्ली:दिल्ली से बिहार जाने वालों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन आज और कल किया जाएगा. इससे यात्रियों को राहत मिलेगी. सभी ट्रेनों में जनरल स्लीपर और एसी कोच हैं.
समस्तीपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 2 अप्रैल को समस्तीपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा. ट्रेन नंबर 05561/05562 की 2 ट्रिप चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 05561 समस्तीपुर-आनंद विहार टर्मिनल आज 2 अप्रैल को शाम 7:45 बजे समस्तीपुर से आनंद विहार के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन दरभंगा, सीतामढ़ी, बैरगनिया,रक्सौल नरकटियागंज, गोरखपुर बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए 3 अप्रैल की शाम 5:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी. 3 अप्रैल की रात 8:30 बजे ये समस्तीपुर के लिए वापस चलेगी.
ट्रेन नंबर 05576 आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के बीच चलाई जाएगी यह ट्रेन 2 अप्रैल की रात 9:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के लिए रवाना होगी. रास्ते में ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, बख्तियारपुर होते हुए सहरसा पहुंचेगी.
दिल्ली से पटना स्पेशल ट्रेन
2 अप्रैल को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन नंबर 03244 रात 8:00 बजे आनंद विहार से चलेगी. गोविंदपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए तीन अप्रैल की रात 9:55 बजे पटना पहुंचेगी.
सहरसा से आनंद विहार के बीच 3 अप्रैल को स्पेशल ट्रेन की दो ट्रिप चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 05585 से सहरसा आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 3 अप्रैल की रात 9:30 बजे चलेगी. यह ट्रेन सिमरी, बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए 4 अप्रैल की शाम 5:15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 4 अप्रैल की रात ट्रेन नंबर 05586 से इस ट्रेन को आनंद विहार से सहरसा के लिए रात 9:30 चलाया जाएगा. आज भी 05576 से आनंद विहार सहरसा के लिए रात 9:30 बजे स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली से पटना और गया के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, अब रिजर्वेशन की नहीं पड़ेगी जरूरत
रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
रक्सौल और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन की दो ट्रिप चलाई जाएगी. 05531 नंबर से रक्सौल से स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल को रात 10:25 बजे आनंद विहार के लिए निकलेगी. ये ट्रेन सुगौली बिटिया, नरकटियागंज, बगहा गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए अगले दिन शाम 6:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 4 अप्रैल को ये ट्रेन रात 8:00 बजे आनंद विहार से रक्सौल के लिए वापस चलेगी. अगले दिन दोपहर 2:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में चलती ट्रेन में यूपी सरकार के अधिकारी से लूटपाट, केस दर्ज