उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

'मोदी है तो मुमकिन है' पर लड़ा जाएगा लोकसभा चुनाव, 400 का आंकड़ा पार करेगा NDA, राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले तीरथ सिंह

BJP national convention, Special conversation with Tirath Singh Rawat बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में ईटीवी भारत ने उत्तराखंड से सांसद तीरथ सिंह रावत के खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने हल्द्वानी हिंसा, यूसीसी और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जवाब दिया.

Uttarakhand MP Tirath Singh Rawat
तीरथ सिंह रावत से खास बातचीत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 18, 2024, 6:30 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 6:40 PM IST

तीरथ सिंह रावत से खास बातचीत

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के दिग्गज शामिल हुए. बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तराखंड से पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने तीरथ सिंह रावत से यूनिफॉर्म सिविल कोड, हल्द्वानी हिंसा, कानून व्यवस्था को लेकर विस्तार से बात की. इसके साथ ही राष्ट्रीय अधिवेशन में किन किन मुद्दों पर चर्चा हुई, लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की क्या रणनीति रहेगी? इन पर भी तीरथ सिंह रावत ने विस्तार से जवाब दिया.

हल्द्वानी हिंसा को विपक्ष उत्तराखंड में बड़ा मुद्दा बना रहा है, कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं इस बात के जवाब में तीरथ सिंह रावत ने कहा हल्द्वानी हिंसा मामले में धामी सरकार ने तुरंत एक्शन लिया. धामी सरकार ने हल्द्वानी हिंसा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हिंसा के गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. अभी भी इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. तीरथ सिंह रावत ने कहा हल्द्वानी हिंसा मामले में हर दिन कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा हल्द्वानी में इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में जो भी गलती करेगी वो सलाखों के पीछे जाएगा. तीरथ सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड में कानूनी व्यवस्था में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में कानून व्यवस्ता चुस्त दुरुस्त है.

इसके बाद तीरथ सिंह रावत ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बात की. उन्होंने कहा उत्तराखंड स्वतंत्र भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड का बिल विधानसभा में पारित करने वाला पहला राज्य है. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने नेतृत्व में उत्तराखंड में लगातार काम हो रहा है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बात करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा पार्टी अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. उन्होंने कहा देश में मोदी सरकार का विकासरथ चल पड़ा है. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने जिस तरीके से आमजन का विकास किया है उसके कारण जनता बीजेपी से जुड़ रही है. तीरथ सिंह रावत ने कहा मोददी सरकार ने सभी का साथ लेते हुए सबका साथ सबका विकास के नारे को सफल किया है. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने युवाओ, महिलाओं, गरीब सभी के लिए काम किया है. उन्होंने कहा पीएम मोदी सभी की चिंता करते हैं. जिसके कारण आम जनता पीएम मोदी को तीसरी बार देश की गद्दी पर बिठाना चाहती है.

पीएम मोदी के 'कमल ही उम्मीदवार है', नेताओं के टिकट कटने के मामले पर तीरथ सिंह रावत ने कहा मोदी है तो सब मुमकिन है. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने जिस तरह विकासकार्य किये हैं उनके आधार पर बीजेपी 370 और एनडीए 400 का आंकड़ा पार करेगी. उन्होंने कहा पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया का अग्रणी देश बनेगा.

पढे़ं-गढ़वाल लोकसभा सीट पर घमासान! BJP से दर्जनभर नेताओं ने ठोकी दावेदारी, किसे मिलेगा 2024 का टिकट?

पढे़ं-कांग्रेस का 'सफाया' करने ग्राउंड पर उतरेंगे BJP के सभी सांसद, Congress बोली- घबराहट में भाजपा

Last Updated : Feb 18, 2024, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details