नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के दिग्गज शामिल हुए. बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तराखंड से पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने तीरथ सिंह रावत से यूनिफॉर्म सिविल कोड, हल्द्वानी हिंसा, कानून व्यवस्था को लेकर विस्तार से बात की. इसके साथ ही राष्ट्रीय अधिवेशन में किन किन मुद्दों पर चर्चा हुई, लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की क्या रणनीति रहेगी? इन पर भी तीरथ सिंह रावत ने विस्तार से जवाब दिया.
हल्द्वानी हिंसा को विपक्ष उत्तराखंड में बड़ा मुद्दा बना रहा है, कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं इस बात के जवाब में तीरथ सिंह रावत ने कहा हल्द्वानी हिंसा मामले में धामी सरकार ने तुरंत एक्शन लिया. धामी सरकार ने हल्द्वानी हिंसा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हिंसा के गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाया. अभी भी इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. तीरथ सिंह रावत ने कहा हल्द्वानी हिंसा मामले में हर दिन कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा हल्द्वानी में इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में जो भी गलती करेगी वो सलाखों के पीछे जाएगा. तीरथ सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड में कानूनी व्यवस्था में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में कानून व्यवस्ता चुस्त दुरुस्त है.
इसके बाद तीरथ सिंह रावत ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बात की. उन्होंने कहा उत्तराखंड स्वतंत्र भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड का बिल विधानसभा में पारित करने वाला पहला राज्य है. उन्होंने कहा मोदी सरकार ने नेतृत्व में उत्तराखंड में लगातार काम हो रहा है.