रांची :सदन में सीएम से जवाब के लिए मांग पर अड़े विपक्ष के 18 विधायकों को स्पीकर ने कल 2:00 बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच का निर्देश सदाचार समिति को दिया है. समिति एक सप्ताह के भीतर अपना रिपोर्ट सौंपेगी. आज सभा की कार्यवाही शुरू होते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाया. सदन को हाईजैक करने की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सदन को बंधक बनाने की कोशिश की गयी. इन सभी पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़कर विधायकों ने की नारेबाजी
झामुमो विधायक ने धरना में शामिल विधायकों का नाम भी पढ़ा. इसपर नाराजगी जताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने अपनी बात रखने की कोशिश की. लेकिन हंगामा बढ़ता चला गया. सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में आ गए. माहौल इस कदर बिगड़ गया कि मुख्य सचेतक बिरंची नारायण रिपोर्टिंग टेबल के पास आ गये. इस दौरान भाजपा विधायकों ने सीएम के जवाब पर आधारित मांग की प्रति को फाड़कर वेल में उछालना शुरू कर दिया.
भाजपा विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता और रणधीर सिंह रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे. तब स्पीकर ने मार्शल आउट का आदेश दिया. इस पर भानु प्रताप शाही, कुशवाहा शशि भूषण मेहता और रणधीर सिंह को मार्शल ने सदन से बाहर कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष को नहीं किया गया निलंबित