ETV Bharat / state

संदीप हत्याकांड का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाई अलग कहानी - SANDEEP TOPPO MURDER CASE

खूंटी में संदीप हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. संदीप की पत्नी ने ही घटना को अंजाम दिया था.

Sandeep Toppo murder case
ग्रामीणों को समझाते पुलिस के जवान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2025, 1:43 PM IST

खूंटी: जिले के कर्रा रांची मुख्य मार्ग पर मसमानो पुल के पास हुए संदीप टोप्पो हत्याकांड में शामिल लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या की मास्टरमाइंड संदीप की पत्नी खुशबू कुमारी से पूछताछ की जा रही है. इस हत्याकांड को खुशबू कुमारी ने अपने प्रेमी और प्रेमी के दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. हत्या के बाद वह भागने की फिराक में थी लेकिन कर्रा पुलिस ने उसे गुमला के चैनपुर से गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा दर्जनों अपराधी शामिल हैं.

संदीप की पत्नी और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पर संदीप के गांव से दर्जनों ग्रामीण कर्रा थाना पहुंचे और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग करने लगे. थाना प्रभारी मनीष कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें उनके अपराध की सजा भी मिलेगी.

संदीप हत्याकांड को लेकर एसपी अमन कुमार ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. गठित टीम ने जांच कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और हत्या में शामिल हत्यारों जिसमें संदीप की पत्नी भी शामिल है जिसने उसका गला रेत दिया था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार को रातू थाना क्षेत्र के सुडील गांव में ग्राम सभा हुई जिसमें संदीप की पत्नी खुशबू ने संदीप की हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के दौरान खुशबू भी मौजूद थी, उसके पैर पर खून के निशान पाए गए हैं. रातू में हुई ग्राम सभा में खुशबू ने बताया कि उसने अपने पति की हत्या इसलिए करवाई क्योंकि वह रोज-रोज के झगड़े से तंग आ चुकी थी.

खुशबू और उसके प्रेमी ने इस तरह से हत्या को अंजाम दिया कि लोगों को लगे कि किसी अज्ञात अपराधियों ने संदीप का गला रेत दिया है और उसकी पत्नी का अपहरण करने का प्रयास किया है. इस हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम ने जब पूरे मामले की गहराई से जांच शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया और पुलिस ने संदीप की पत्नी को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. जांच के बाद पुलिस ने खुशबू कुमारी के प्रेमी और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि खुशबू कुमारी और संदीप टिक्का ने प्रेम विवाह किया था और शादी के बाद संदीप ने धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना लिया था, जिसके कारण उसकी पत्नी इसका विरोध कर रही थी. इतना ही नहीं खुशबू ने भले ही संदीप से प्रेम विवाह किया था, लेकिन खुशबू का उसी गांव का एक प्रेमी था और वह उससे रोजाना बात करती थी. बातचीत के दौरान ही दोनों ने संदीप को खत्म करने की योजना बना ली.

यह भी पढ़ें:

रांची में लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पूर्व प्रेमी की हत्या, उसके ऊपर खर्च किए गए पैसों की कर रहा था मांग

कार रुकवा कर पानी मांगने के बहाने पत्नी को बेहोश कर पति की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पलामू के मनातू में जंगल से दो शव बरामद, शिकार के दौरान हत्या की आशंका

खूंटी: जिले के कर्रा रांची मुख्य मार्ग पर मसमानो पुल के पास हुए संदीप टोप्पो हत्याकांड में शामिल लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या की मास्टरमाइंड संदीप की पत्नी खुशबू कुमारी से पूछताछ की जा रही है. इस हत्याकांड को खुशबू कुमारी ने अपने प्रेमी और प्रेमी के दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. हत्या के बाद वह भागने की फिराक में थी लेकिन कर्रा पुलिस ने उसे गुमला के चैनपुर से गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा दर्जनों अपराधी शामिल हैं.

संदीप की पत्नी और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना पर संदीप के गांव से दर्जनों ग्रामीण कर्रा थाना पहुंचे और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग करने लगे. थाना प्रभारी मनीष कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें उनके अपराध की सजा भी मिलेगी.

संदीप हत्याकांड को लेकर एसपी अमन कुमार ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. गठित टीम ने जांच कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और हत्या में शामिल हत्यारों जिसमें संदीप की पत्नी भी शामिल है जिसने उसका गला रेत दिया था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार को रातू थाना क्षेत्र के सुडील गांव में ग्राम सभा हुई जिसमें संदीप की पत्नी खुशबू ने संदीप की हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के दौरान खुशबू भी मौजूद थी, उसके पैर पर खून के निशान पाए गए हैं. रातू में हुई ग्राम सभा में खुशबू ने बताया कि उसने अपने पति की हत्या इसलिए करवाई क्योंकि वह रोज-रोज के झगड़े से तंग आ चुकी थी.

खुशबू और उसके प्रेमी ने इस तरह से हत्या को अंजाम दिया कि लोगों को लगे कि किसी अज्ञात अपराधियों ने संदीप का गला रेत दिया है और उसकी पत्नी का अपहरण करने का प्रयास किया है. इस हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम ने जब पूरे मामले की गहराई से जांच शुरू की तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया और पुलिस ने संदीप की पत्नी को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. जांच के बाद पुलिस ने खुशबू कुमारी के प्रेमी और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि खुशबू कुमारी और संदीप टिक्का ने प्रेम विवाह किया था और शादी के बाद संदीप ने धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना लिया था, जिसके कारण उसकी पत्नी इसका विरोध कर रही थी. इतना ही नहीं खुशबू ने भले ही संदीप से प्रेम विवाह किया था, लेकिन खुशबू का उसी गांव का एक प्रेमी था और वह उससे रोजाना बात करती थी. बातचीत के दौरान ही दोनों ने संदीप को खत्म करने की योजना बना ली.

यह भी पढ़ें:

रांची में लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पूर्व प्रेमी की हत्या, उसके ऊपर खर्च किए गए पैसों की कर रहा था मांग

कार रुकवा कर पानी मांगने के बहाने पत्नी को बेहोश कर पति की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पलामू के मनातू में जंगल से दो शव बरामद, शिकार के दौरान हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.