पटना: एक समय था जब घर के आंगन में, छत की मुड़ेर पर गौरैया यूं ही अटखेलियां करती दिख जाती थी. घरों में घोंसले हुआ करते थे. लेकिन आज के दौर में गौरैया दिखना ही बंद हो गईं. इसकी वजह ये है कि धीरे-धीरे इनकी आबादी कम होती गई और आज ये विलुप्त प्राय हैं. लेकिन पटना के संजय कुमार सिन्हा (55) ने गौरैया बचाने की अनोखी मुहिम जारी है. इनको गौरैया से इतनी मोहब्बत है कि इन्होंने अपने घर को गौरैया का घर बना रखा है. संजय को ल लोग Sparrow Man of Patna भी कहते हैं.
गौरैयों का ‘घर’ सजाते हैं पटना के संजय : गौरैया, बिहार की स्टेट बर्ड (राजकीय पक्षी) है. लोग गौरैया बचाने के लिए एक खास दिन प्रयत्न करते हैं, लेकिन संजय सिन्हा की जिंदगी का मक़सद बन गया है- 'Save Sparrow, Save Environment'. आज 'गौरैया' प्रेमी संजय सिन्हा के के पड़ोसियों की नींद चिड़ियों की चहचहाहट से खुलती है.
गौरेयों को बचाने में लगे पटना के संजय :पटना के कंकड़बाग इलाके में रहने वाले संजय सिन्हा भारतीय सूचना सेवा में कार्यरत हैं. उनके परिवार की की दिनचर्या गौरैयों को दाना-पानी देने से ही शुरू होती है. अपने घर की दहलीज पर सैकड़ों गौरैयों के लिए घोंसला तैयार किए हुए हैं. यहां सैकड़ों पक्षी दाना चुगने और पानी पीने के लिए आते हैं. गौरैयों की देखभाल के लिए संजय हर महीने अपनी सैलरी से थोड़े से पैसे अलग बचा कर उनपर रखते हैं.
''पक्षियों में गौरैया आज सबसे अधिक मिलेगी. पुराने दिनों में घर में सूप से अनाज (चावल,दाल,गेहूं) फटना जाता था. इस दौरान अनाज जमीन पर गिर जाते थे तो गौरैया फुर्र से आती और दाना लेकर उड़ जाती थी. लेकिन समय के साथ लोगों का रहन सहन बदल गया. गर्मियों में लोग अगर अपने आंगन, बालकनी में छोटे से घड़े या बर्तन में पानी रख दें तो ये पंक्षी प्यासे नहीं रहेंगे.''- संजय कुमार सिन्हा, पक्षी प्रेमी
चीं-चीं करती आई चिड़िया : संजय कुमार सिन्हा बताते हैं कि हर वर्ष यह दिन आता है. इस दिन पर सिर्फ गौरैया संरक्षण पर बात करना उचित नहीं है. गौरैया जो हमारे घरों में रहती है, घोंसला बनाती थी, घर आंगन मैं घूम कर दाना चुगती थी और ची ची की आवाज से घर आंगन गूंजता रहता अब मानों वो गुजरे समय की बात हो गई है. बदलते जमाने में अब इसकी आवाज सुनने को नहीं मिलती.