बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'120 हराओ, भाजपा हटाओं', पटना पहुंचते ही बोले अखिलेश यादव- 'यूपी की तरह बिहार भी बदलाव की तरफ' - Jan Vishwas Rally

Akhilesh Yadav: पटना पहुंचे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा है कि जनता जानती है कि देश को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना है. बीजेपी को हारने की मुहिम अब तेज हो चुकी है. पढे़ं पूरी खबर..

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 2:31 PM IST

पटनाः बिहार के पटना के गांधी मैदान में आजमहागठबंधन की महारैली हो रही है और इसमें शिरकत करने सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में भारतीय जनता पार्टी को हराना है और इस मिशन पर हमलोग काम कर रहे हैं.

"नारा तो यह होना चाहिए कि यूपी और बिहार मिलकर 80 और 40, 120 हराओ, भाजपा हटाओ. किसान दुखी है, नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं है और 10 साल के उनके(भाजपा) कार्यकाल में जनता के लिए क्या उपलब्धि है?. हमें उम्मीद है कि यूपी के साथ-साथ बिहार भी बदलाव की तरफ चलेगा."- अखिलेश यादव, प्रमुख, समाजवादी पार्टी

देश से भाजपा को हटाने का किया आह्वानः अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि जनता जानती है कि देश को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना है. भाजपा को हारने की मुहिम अब तेज हो चुकी है. आज महागठबंधन की रैली पटना में है. इसमें हम शिरकत करने आए हैं और मंच से हम लोगों से आह्वान करेंगे कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग मिलकर बीजेपी को हराने का काम करें. जिससे कि देश से भाजपा भागेगी पूरे देश में भाजपा की हार होगी.

गांधी मैदान में महागठबंधन की रैलीःपटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज महागठबंधन की ओर से बड़ी रैली का आयोजन किया गया है, इस रैली में इंडिया गठबंधन के कई सहयोगी भी शामिल हुए हैं. आज की ये रैली लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम मानी जा रही है. महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेताओं की एकजुटता दिखाने में ये रैली काफी सार्थक सिद्ध होगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details