हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

'बुटीक' में चल रहा था कोख के कत्ल का काला बिजनेस, रेड में रैकेट का पर्दाफाश - Sonipat pndt Team raid on Boutique

Sonipat pndt Team raid on Boutique : सोनीपत पीएनडीटी की टीम ने यूपी के बागपत शहर के बुटीक में रेड मारकर अवैध भ्रूण जांच के रैकेट का पर्दाफाश किया है और बुटीक संचालक फरमान और एक महिला को रंगे हाथों मौके से पकड़ा है. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. अब बागपत थाना पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है.

Sonipat pndt Team raid on Boutique of Baghpat Uttarpradesh Embryo testing gang exposed
'बुटीक' में चल रहा था कोख के कत्ल का काला बिजनेस

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 1, 2024, 9:19 PM IST

'बुटीक' में चल रहा था कोख के कत्ल का काला बिजनेस

सोनीपत :हरियाणा की सोनीपत की पीएनडीटी विभाग की टीम बेटियों को बचाने के लिए एक्शन मोड में है. टीम ने यूपी के बागपत में रेड डाली है जहां पर हैरान करने वाला खुलासा हुआ. टीम ने जब रेड मारी तो पता चला कि ब्यूटी पार्लर के अंदर भ्रूण जांच का अवैध धंधा चल रहा था.

बुटीक में भ्रूण जांच की मिली थी ख़बर

दरअसल उत्तर प्रदेश के बागपत में 'ट्रेंडस द ब्रांड' नाम का बुटीक सेंटर है, जहां पर शातिराना तरीके से ये रैकेट चल रहा था. सेंटर के अंदर सामने चारों तरफ महिलाओं के लिए सामान रखा है और उसमें ब्यूटी पार्लर का भी काम चलता है. लेकिन असल हकीकत इससे कोसों दूर थी. बुटीक सेंटर के अंदर अवैध तरीक से भ्रूण की जांच की जाती थी. सोनीपत पीएनडीटी टीम के अधिकारी सुमित कौशिक को ख़बर मिली थी कि यूपी के बागपत के बुटीक सेंटर के अंदर भ्रूणों की लिंग जांच की जाती है, जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ.जयकिशोर के निर्देशों के मुताबिक पीएनडीटी ऑफिसर डॉ. सुमित कौशिक ने एक टीम बनाई और एक गर्भवती महिला को वहां जांच के लिए भेजने का प्लान बनाया गया.

बुटीक के अंदर अवैध भ्रूण जांच के रैकेट का पर्दाफाश

आरोपी महिला से पहले कॉन्टैक्ट किया गया और फिर 15 हजार रुपये में डील तय हुई. आरोपी महिला इसके बाद गर्भवती महिला को 'ट्रेंडस द ब्रांड नाम' के बुटीक सेंटर पर लेकर पहुंची. वहां पर बुटीक के अंदर ही एक कमरे में पोर्टेबल लिंग जांच मशीन से भ्रूण की जांच की जाती थी. महिला के गर्भ की भी इस दौरान जांच की गई और भ्रूण के बारे में रिपोर्ट दी गई. इसके बाद पीएनडीटी टीम ने वहां तत्काल रेड मारी और बुटीक संचालक के साथ आरोपी महिला को पकड़ लिया. दोनों से 15 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. इसके बाद पूरे मामले की ख़बर बागपत पीएनडीटी अधिकारी और स्थानीय पुलिस को दी गई. अब पूरे मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें :कोख के कातिलों पर शिकंजा, सोनीपत की पीएनडीटी टीम ने दिल्ली से पकड़े दो आरोपी

ये भी पढ़ें :'कोख के कातिलों' का भंडाफोड़, कुरुक्षेत्र पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :दिल्ली के एक बाथरूम से चल रहा था 'कोख के कातिलों' का धंधा, फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे किया पर्दाफाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details