सोनीपत :हरियाणा की सोनीपत की पीएनडीटी विभाग की टीम बेटियों को बचाने के लिए एक्शन मोड में है. टीम ने यूपी के बागपत में रेड डाली है जहां पर हैरान करने वाला खुलासा हुआ. टीम ने जब रेड मारी तो पता चला कि ब्यूटी पार्लर के अंदर भ्रूण जांच का अवैध धंधा चल रहा था.
बुटीक में भ्रूण जांच की मिली थी ख़बर
दरअसल उत्तर प्रदेश के बागपत में 'ट्रेंडस द ब्रांड' नाम का बुटीक सेंटर है, जहां पर शातिराना तरीके से ये रैकेट चल रहा था. सेंटर के अंदर सामने चारों तरफ महिलाओं के लिए सामान रखा है और उसमें ब्यूटी पार्लर का भी काम चलता है. लेकिन असल हकीकत इससे कोसों दूर थी. बुटीक सेंटर के अंदर अवैध तरीक से भ्रूण की जांच की जाती थी. सोनीपत पीएनडीटी टीम के अधिकारी सुमित कौशिक को ख़बर मिली थी कि यूपी के बागपत के बुटीक सेंटर के अंदर भ्रूणों की लिंग जांच की जाती है, जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ.जयकिशोर के निर्देशों के मुताबिक पीएनडीटी ऑफिसर डॉ. सुमित कौशिक ने एक टीम बनाई और एक गर्भवती महिला को वहां जांच के लिए भेजने का प्लान बनाया गया.
बुटीक के अंदर अवैध भ्रूण जांच के रैकेट का पर्दाफाश