हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

कोख के कातिलों पर शिकंजा, सोनीपत की पीएनडीटी टीम ने दिल्ली से पकड़े दो आरोपी - Sonipat Crime News

Sonipat Crime News : हरियाणा के सोनीपत की पीएनडीटी टीम ने कोख के कातिलों पर शिकंजा कस दिया है. दिल्ली से दो आरोपियों को पकड़ा गया. आरोपियों ने भ्रूण की जांच करने के लिए 50 हजार रुपयों की डिमांड की थी.

Sonipat Crime News PNDT Team Tightened Grips on Womb Killers Haryana News
कोख के कातिलों पर सोनीपत की पीएनडीटी टीम ने कसा शिकंजा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 11:09 PM IST

कोख के कातिलों पर शिकंजा

सोनीपत :कोख के कातिलों पर एक बार फिर से शिकंजा कसा गया है. देश की राजधानी दिल्ली से दो कोख के कातिलों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. आरोप है कि गिरफ्त में आए आरोपियों ने भ्रूण की जांच के लिए 50 हजार रुपयों की मांग की थी.

कोख के कातिलों पर शिकंजा :हरियाणा के सोनीपत की पीएनडीटी टीम कोख के कातिलों पर शिकंजा लगातार कसती जा रही है. रेड के दौरान सोनीपत की पीएनडीटी टीम ने देश की राजधानी दिल्ली से दो कोख के कातिलों को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों का नाम कमलेश और बाबूलाल है. सोनीपत की पीएनडीटी टीम ने दोनों को पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है. अब मामले में आगे की कार्रवाई दिल्ली पुलिस करेगी.

भ्रूण जांच का रैकेट :जानकारी के मुताबिक आरोप है कि पुलिस की गिरफ्त में आए कमलेश और बाबूलाल देश की राजधानी दिल्ली में ही भ्रूणों का लिंग जांच करने वाला रैकेट चला रहे थे. बताया जा रहा है कि 25 हजार रुपये में 1 ग्राम दवाई खिलाकर महिलाओं के गर्भ में मौजूद भ्रूण की जांच की जाती थी. सोनीपत के पीएनडीटी अधिकारी सुमित कौशिक को कोख के कातिलों के बारे में सुराग मिला था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

50 हजार रुपयों की डिमांड :सूचना के मुताबिक दिल्ली के नजफगढ़ में हिमाचल आयुर्वेदिक दवाखाना चलाने वाला कमलेश महिलाओं के गर्भ में मौजूद भ्रूण के लिंग की जांच करता है. पीएनडीटी अधिकारी सुमित कौशिक ने टीम का गठन किया. इसके बाद एक महिला को कमलेश के पास जांच के लिए भेजा गया. आरोपी कमलेश ने महिला से 50 हजार रुपयों की डिमांड की थी और वो 25 हजार 500 रुपये की रकम लेकर अपनी गाड़ी से एक आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर गया और वहां से 1 ग्राम दवाई लेकर आता है. उसने महिला को दवाई खिला दी और महिला से कहा कि उसके पेट में लड़का है. खबर लगते ही टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया और फिर बाबूलाल को भी पकड़ लिया. दोनों फिलहाल दिल्ली पुलिस के शिकंजे में हैं.

ये भी पढ़ें :सरोगेसी की प्रक्रिया को पूरा करने की दंपत्ति ने अदालत से मांगी अनुमति

Last Updated : Jan 31, 2024, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details