दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीमा रकम पाने के लिए पिता का मर्डर किया, बेटे ने सड़क पर फेंकी लाश - SON KILLS HIS FATHER IN KARNATAKA

बीमा रकम पाने की लालच में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. उसके बाद उसने पुलिस को भटकाने की कोशिश की.

karnataka
पिता अन्नाप्पा और कलयुगी बेटा पांडू (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2024, 4:30 PM IST

मैसूर: कर्नाटक के मैसूर जिले के पिरियापट्टना तालुक में एक कलयुगी बेटे ने बीमा राशि के लिए अपने पिता की हत्या कर दी. बाद में उसने अपराध को छिपाने के लिए मनगढ़त कहानी गढ़ने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटे ने बताया कि, उसके पिता की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. पुलिस ने पिता की हत्या करने के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

पिरियापट्टना के कोप्पा गांव में गेरोसी कॉलोनी के पांडू पर अपने पिता अन्नाप्पा की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि, घटना बुधवार को पिरियापट्टना के ब्यूलुकुप्पे के पास हुई. दूसरी ओर, भाई की मौत से दुखी अन्नप्पा के बड़े भाई धर्मा ने आत्महत्या कर ली. ब्युलकुप्पे पुलिस ने फिलहाल आरोपी पांडू को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

बीमा राशि के लिए पिता की हत्या
पिता अन्नाप्पा के नाम पर बीमा पॉलिसी कराने वाले बेटे पांडू ने उस राशि को हड़पने के लालच में बड़ा अपराध कर डाला. आरोपी ने अपने पिता का पीछे से पीछा किया और ब्यूलुकुप्पे के पास उनके सिर पर डंडे से जोरदार वार किया. इससे गंभीर रूप से घायल अन्नाप्पा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने अपने पिता के शव को बीएम रोड पर मंचदेवनहल्ली की सड़क के पास फेंक दिया. अपराध को अंजाम देने के बाद कलयुगी बेटे ने पुलिस को भटकाने के लिए थाने पर पहुंचा. वहां उसने एक कहानी गढ़ी कि उसके पिता की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई.

पांडू की शिकायत के बाद सब-इंस्पेक्टर अजय कुमार और उनकी टीम ने उस पर शक के आधार पर जांच की. जांच के बाद उसने पुलिस के समक्ष अपने अपराध को कबूल कर लिया. उसने बताया कि, उसके पिता के नाम पर बीमा है. इसलिए उसने दुर्घटना में मरने पर दोगुनी रकम पाने की उम्मीद में पिता की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:सड़क पर चलती स्कूटी पर लड़की ने किए खतरनाक स्टंट, लोग बोले- इस लड़की के अंदर पक्का भूत...

ABOUT THE AUTHOR

...view details