नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और शहीद भगत सिंह सेवा दल (एसबीएस) फाउंडेशन के संस्थापक, जितेंद्र सिंह शंटी ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में उन्होंने आप आदमी पार्टी ज्वाइन की. अरविंद केजरीवाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने पार्टी की सदस्या ग्रहण करने के बाद कहा इंकलाब जिंदाबाद.
इस मौके पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा "...उन्हें 'एम्बुलेंस मैन' के नाम से जाना जाता है...मुझे बताया गया है कि उन्होंने 70,000 से अधिक शवों का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार करवाया है. कोविड काल में जब लोग अपने परिवार के सदस्यों के शव लेने में हिचकिचा रहे थे, तब उन्होंने शव स्वीकार किए और अंतिम संस्कार किया. वह भी कोविड के शिकार हो गए। यहां तक कि जब उनके परिवार को कोविड हुआ, तब भी उन्होंने अपना मिशन जारी रखा. इसके लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया...वह लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं...उनके शामिल होने से AAP को मजबूती मिलेगी..."
वहीं इस मौके पर जिंतेंद्र शंटी ने कहा कि हमारे काम और AAP के काम में समानता है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपने सेवाओं को AAP के साथ जोड़ रहा हूं. उन्होंने ये भी कहा कि मैं और अरविंद केजरीवाल दोनों शहीद-ए-आजम भगत सिंह के फॉलोअर्स हैं. जिंतेंद्र शंटी ने कहा कि एंबुलेंस और शमशान घाटी पर अनक्लेम शवों के दाह संस्कार की सेवा लगातार जारी रहेगी.