उत्तरकाशी: उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी हुई है. ये बर्फबारी उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम में हुई है. बर्फबारी ने यहां ठंडक बढ़ा दी है. बर्फबारी के बाद गंगोत्री धाम सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. वहीं निचले इलाकों में बारिश हो रही है. देहरादून, ऋषिकेश और में हरिद्वार में बारिश से ठंड लौट आई है.
गंगोत्री धाम में बर्फबारी होने के कारण धाम के तापमान में गिरावट आ गई है. आज गंगोत्री धाम का अधिकतम तापमान 4° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -6° सेल्सियस है. बारिश और बर्फबारी के बाद गंगोत्री धाम में रहने वाले स्थानीय लोगों सहित यात्रियों ने गरम वस्त्र ओढ़ने शुरू कर दिए हैं. मौसम के करवट बदलते ही हिमालय की पहाड़ियां बर्फबारी से ढकनी शुरू हो गई हैं.
बता दें कि पिछले कई दिनों से खिली चटक धूप के बीच आज सुबह से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी. जिसके चलते 9 बजे के बाद जिले के तमाम क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई.