उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में दिखा दुर्लभ हिम तेंदुआ, ट्रैप कैमरे में कैद हुई तस्वीर - Snow leopard in Uttarakhand

Nanda Devi National Park, Snow leopard in Nanda Devi National Park नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में कई दुर्लभ जानवर हैं. इन जानवरों की निगरानी के लिए वन विभाग ने ट्रैप कैमरे लगाये हैं. वन विभाग के इन ट्रैप कैमरों में दुर्लभ हिम तेंदुए की तस्वीर कैद हुई है.

Etv Bharat
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में दिखा दुर्लभ हिम तेंदुआ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 7:52 PM IST

चमोली: नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत सीमांत क्षेत्र सुमना में वन विभाग ने दुर्लभ जानवरों पर निगरानी रखने के लिए क्षेत्र में 70 ट्रैप कैमरे लगाए हैं. इन ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुए के साथ ही अन्य दुर्लभ एवं संकटग्रस्त जीव-जंतुओं की तस्वीर भी कैद हो रही हैं. इसमें कस्तूरी मृग, मोनाल, भरड़ भी शामिल हैं.

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उपवन संरक्षक बीबी मार्तोलिया ने बताया नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत वन विभाग के द्वारा ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुए की विचरण की तस्वीरें कैद हुई है. उन्होंने कहा डब्ल्यूआईआई के सर्वे में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में 33 हिम तेंदुए मौजूद हैं, जो वन विभाग के लिए अच्छी खबर है.
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 15000 से 16000 फीट की ऊंचाई पर हिम तेंदुए रहते हैं. विशेष तौर पर भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिम तेंदुए आसानी के साथ दिखाई देते हैं.

उच्च हिमालय क्षेत्र में जब अधिक बर्फबारी होती है तब हिम तेंदुए निचले इलाकों की तरफ आ जाते हैं. जहां वन विभाग के द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हो जाती है. हिम तेंदुओं के साथ-साथ इन घाटियों में अन्य दुर्लभ जीव जंतु भी दिखाई देते हैं. वन विभाग ने इन दुर्लभ जानवरों की निगरानी के लिए क्षेत्र में 70 ट्रैप कैमरे लगाए हैं. जिसमें जानवरों की तस्वीरें कैद हो रही हैं.

पढे़ं-गंगोत्री नेशनल पार्क के देवगाड़ में हिम तेंदुए के दो शावकों की दिखी चहलकदमी, कैमरे में कैद हुई तस्वीर

पढे़ं-उत्तराखंड के नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में दिखा स्नो लेपर्ड, पार्क प्रशासन गदगद

ABOUT THE AUTHOR

...view details