दिल्ली

delhi

स्मृति ईरानी से मुरलीधरन तक...मोदी सरकार के कई मंत्री चुनाव हारे, देखें लिस्ट - Lok Sabha Election Results 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 4, 2024, 7:17 PM IST

Union Ministers Who Lost Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे भले ही भाजपा और एनडीए के पक्ष में आए हैं. लेकिन भाजपा को इस बार 50 से अधिक सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. साथ ही मोदी कैबिनेट में शामिल कई केंद्रीय मंत्री भी चुनाव हार गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Union Ministers Who Lost Election Results 2024
चुनाव हारने वाले मोदी सरकार के मंत्री (ANI)

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के अब तक आए नतीजों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, भाजपा इस बार अकेले दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं रहेगी. भाजपा इस बार 240 सीटों के आसपास सिमटी दिख रही है. भाजपा को जहां 50 से अधिक सीटों का नुकसान होता दिख रहा है, वहीं मोदी कैबिनेट में शामिल कई केंद्रीय मंत्री भी चुनाव हार गए हैं. इनमें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, वी मुरलीधरन, राजीव चंद्रशेखर जैसे नेता शामिल हैं.

अमेठी से हारीं ईरानी
यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा. ईरानी की गिनती मोदी सराकर के बड़े मंत्रियों में होती है. पिछले लोकसभ चुनाव 2019 में ईरानी ने राहुल गांधी को हराकर सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन इस बार कांग्रेस ने पिछली हाल का बदला पूरा कर लिया. कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल ने ईरानी को 1,62,951 मतों के अंतर हराया.

चंदौली से केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे हारे
केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे को यूपी की चंदौली लोकसभा सीट से हार झेलनी पड़ी. यहां से सपा उम्मीदवार बीरेंद्र सिंह ने 21,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की.

फतेहपुर से निरंजन ज्योति हारीं
मोदी मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री निरंजन ज्योति ने यूपी की फतेहपुर लोकसभा सीट से हार गई हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार नरेशचंद्र उत्तम पटेल ने 34,000 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.

तिरुवनंतपुरम से राजीव चंद्रशेखर की हार
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद शशि थरूर को कड़ी दी. लेकिन थरूर उनपर भारी पड़े और 1,6077 के अंतर से जीत हासिल की.

अत्तिंगल से हारे वी मरलीधरन
केंद्रीय मंत्री वी मरलीधरन को केरल की अत्तिंगल लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा. यहां से कांग्रेस के अदूर प्रकाश से विजयी हुई. मरलीधरन तीसरे स्थान रहे. दूसरे स्थान पर सीपीएम के वी जॉय रहे.

सुभाष सरकार बांकुरा से हारे
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार भी चुनाव हार गए हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल की बांकुरा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन टीएमसी के अरूप चक्रवर्ती उनपर भारी पड़ गए. चक्रवर्ती ने 32,778 मतों के अतंर से जीत दर्ज की.

बाड़मेर से तीसरे स्थान पर रहे कैलाश चौधरी
राजस्थान की बाड़मेर सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की. वहीं, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे. निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी दूसरे स्थान पर रहे.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी से हारे
झारखंड की खूंटी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को हार का सामना करना पड़ा है. उनके खिलाफ कांग्रेस के कालीचरण मुंडा ने 1,49,675 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. झारखंड के बड़े आदिवासी चेहरा माने जाने वाले अर्जुन मुंडा को 3,61,972 मत मिले, कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 5,11,647 मत मिले.

आरा से आरके सिंह की हार
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह आरा लोकसभा सीट से हार गए हैं. सीपीआईएमएल के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद ने आरके सिंह को पटखनी दी.

कूचबिहार से निसिथ प्रमाणिक हारे
वहीं, पश्चिम बंगाल की कूचबिहार सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक को हार का सामना करना पड़ा. टीएमसी के जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया ने उन्हें पटखनी दी.

ये मंत्री भी हारे

  • लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी हारे
  • जालौन से सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा हारे
  • मुजफ्फरनगर से कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री संजीव बालियान हारे
  • मोहन लालगंज से स्किल डेवलपमेंट मंत्री कौशल किशोर हारे

ये भी पढ़ें-जानें यूपी-महाराष्ट्र में 'इंडिया' के शानदार प्रदर्शन के पांच कारण, राहुल की इस रणनीति का मिला फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details