नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका की टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भले ही हार गई हो लेकिन उसने अपने शानदार खेल से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है. इसके चलते उसे भारतीय फैंस से खूब प्यार मिल रहा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
इस हार के बाद मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को मायूस और उदास देखा गया था. इस हार के बाद टीम के खिलाड़ी रोते हुए भी नजर आए थे. अब उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भारतीय टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उपविजेता टीम जब मैदान से उदास होकर बाहर जा रही है. उस समय वहां मौजूद भारतीय फैंस टीम को जमकर चेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
Indian fans went to cheer the disheartened South African team and chanted 'we love you, South Africa'. 👏❤️pic.twitter.com/ojpVymt0IF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 1, 2024
इस वीडियो में भारतीय फैंस टीम का तालियां बजाकर स्वागत कर रहे हैं. फैंस कहते हुए सुने जा सकते हैं, हम आप पर गर्व करते हैं. हम आपको प्यार करते हैं. आपने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला. वैल डन. इस वीडियो में भारतीय फैंस के अलावा साउथ अफ्रीका को उनके देश के फैंस और अन्य देशों के क्रिकेट फैंस भी चेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सभी मिलकर टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए देखे जा सकते हैं.
भारत के खिलाफ फाइनल मैच में हेनरिक क्लासेन ने 52 रनों की शानदार अर्धशतकी पारी खेली थी, इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 39 और डेविड मिलर ने 21 रनों का योगदान दिया था. गेंद के साथ एनिक नोर्टजे और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए थे. इसके बाद भी उनकी टीम भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 रनों से हार गई.