ETV Bharat / health

बारिश में कॉकरोच से हैं परेशान, बिना मेहनत मिटाएं उनका नामोनिशान, फॉलो करें ये 5 टिप्स - How To Get Rid Of Cockroaches - HOW TO GET RID OF COCKROACHES

How To Get Rid Of Cockroaches: कॉकरोच की वजह से फूड पॉइजनिंग, टाइफाइड एलर्जी और रेशेज की समस्याएं होती हैं. ऐसे में कॉकरोचों को घर से भगाना जरूरी होता है. अगर आप बारिश के मौसम में कॉकरोचों से निजात पाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. इनकी मदद से आप कॉकरोचों की समस्या दूर कर सकते हैं.

How to get rid of cockroaches
कॉकरोचों से कैसे छुटकारा पाएं (सांकेतिक तस्वीर Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 12:46 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: बारिश में कॉकरोच का घर में होना एक आम बात है. लगभग सभी लोग कॉकरोच से परेशान होते हैं. अक्सर कॉकरोच आपको सिंक पर घुमते नजर आएंगे, तो कभी पाइप के छेद में चले जाते हैं. आप जब भी आप किचन में जाते हैं तो कॉकरोच इधर-उधर भागते हुए दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं ये कॉकरोच आपकी सेहत के लिए भी खतरनाक होते हैं.

कॉकरोच के कारण न सिर्फ पेट संबंधी बीमारियां तो होती ही हैं, इनमें फूड पॉइजनिंग, टाइफाइड एलर्जी और रेशेज हो सकते हैं. एक स्टडी के मुताबिक जीवाणु सूडोमोनाज ऐरूगिनोसा कॉकरोच के पेट में बड़े मात्रा पर बढ़ते हैं. चलते इसके यूरीन ट्रेक्‍ट इंफेक्‍शन, पाचन संबंधी समस्‍याओं और सेप्सिस (रक्त या ऊतकों में मवाद-बनाने वाले) हो सकता है.

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक कॉकोरच के कारण फूड जनित बीमारियां फैलती हैं. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन 5 का अनुमान है कि खाद्य जनित रोगों के कारण हर साल लगभग 600 मिलियन बीमारियां होती हैं, 420 000 लोगों की मौत होती है.

वैसे कुछ लोग आसानी से कॉकरोच को पकड़ कर उन्हें मार देते हैं, लेकिन इससे कभी भी घर को कॉकरोच से मुक्त नहीं किया जा सकता है. कॉकरोचों का घर से सफाया करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने की जरूरत है. ऐसे में अगर आप भी कॉकरोचों से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके घर को कॉकरोच बना सकते हैं.

बेकिंग सोडा दिलाएगा कॉकरोच से मुक्ति
अगर आपके घर में घर में कॉकरोच की फौज है तो इन्हें भगाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको महज एक चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर में आधा चम्मच शक्कर मिलानी होगी. इसके इस मिक्षण को उन दरारों में डालना होगा, जहां से कॉकरोज रहते हैं. शक्कर से सारे कॉकरोच आकर्षित होकर बेकिंग सोडा खाएंगे और मर जाएंगे.

नीम से भागेंगे कॉकरोच
जैसा कि हम सब जानते है नीम में कई कीटनाशक गुण होते हैं. ऐसे में कॉकरोच से नीमका इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. कॉकरोचों को भगाने के लिए आप नीम के पाउडर या इसके तेल को कॉकरोच के छिपने वाली जगहों पर छिड़क दें. नीम की स्मेल से कॉकरोच भाग जाते हैं.

तेज पत्ते से होगी कॉकरोच की छुट्टी
अगर आप कॉकरोच को मारना नहीं चाहते हैं तो तेज पत्ता आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं. कॉकरोच को भगाने के लिए तेज पत्ते को पीसकर पाउडर बना लें या फिर इसे गर्म पानी में उबाल भी सकते हैं. इसके बाद इस पानी का छिड़काव उन जगहों पर कर दें, जहां कॉकरोच दिखाई देते हैं.

कॉकरोच भगाने में काम आएगी लौंग
लौंग की खुशबू काफी स्ट्रांग होती है. इसके चलते कीड़े उसके पास आने से बचते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में कॉकरोच ने आतंक मचा रखा है तो आप भी लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ लौंग को कॉकरोच के जगहों के पास रखना होगा.

महत्वपूर्ण नोट: इस वेबसाइट पर आपको प्रदान की गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियाँ और सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. लेकिन बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.

यह भी पढ़ें- बारिश में छिपकलियों से हैं परेशान, किचन में रखी यह सब्जी करेगी समाधान!

नई दिल्ली: बारिश में कॉकरोच का घर में होना एक आम बात है. लगभग सभी लोग कॉकरोच से परेशान होते हैं. अक्सर कॉकरोच आपको सिंक पर घुमते नजर आएंगे, तो कभी पाइप के छेद में चले जाते हैं. आप जब भी आप किचन में जाते हैं तो कॉकरोच इधर-उधर भागते हुए दिखाई देते हैं. इतना ही नहीं ये कॉकरोच आपकी सेहत के लिए भी खतरनाक होते हैं.

कॉकरोच के कारण न सिर्फ पेट संबंधी बीमारियां तो होती ही हैं, इनमें फूड पॉइजनिंग, टाइफाइड एलर्जी और रेशेज हो सकते हैं. एक स्टडी के मुताबिक जीवाणु सूडोमोनाज ऐरूगिनोसा कॉकरोच के पेट में बड़े मात्रा पर बढ़ते हैं. चलते इसके यूरीन ट्रेक्‍ट इंफेक्‍शन, पाचन संबंधी समस्‍याओं और सेप्सिस (रक्त या ऊतकों में मवाद-बनाने वाले) हो सकता है.

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के मुताबिक कॉकोरच के कारण फूड जनित बीमारियां फैलती हैं. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन 5 का अनुमान है कि खाद्य जनित रोगों के कारण हर साल लगभग 600 मिलियन बीमारियां होती हैं, 420 000 लोगों की मौत होती है.

वैसे कुछ लोग आसानी से कॉकरोच को पकड़ कर उन्हें मार देते हैं, लेकिन इससे कभी भी घर को कॉकरोच से मुक्त नहीं किया जा सकता है. कॉकरोचों का घर से सफाया करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने की जरूरत है. ऐसे में अगर आप भी कॉकरोचों से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके घर को कॉकरोच बना सकते हैं.

बेकिंग सोडा दिलाएगा कॉकरोच से मुक्ति
अगर आपके घर में घर में कॉकरोच की फौज है तो इन्हें भगाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको महज एक चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर में आधा चम्मच शक्कर मिलानी होगी. इसके इस मिक्षण को उन दरारों में डालना होगा, जहां से कॉकरोज रहते हैं. शक्कर से सारे कॉकरोच आकर्षित होकर बेकिंग सोडा खाएंगे और मर जाएंगे.

नीम से भागेंगे कॉकरोच
जैसा कि हम सब जानते है नीम में कई कीटनाशक गुण होते हैं. ऐसे में कॉकरोच से नीमका इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. कॉकरोचों को भगाने के लिए आप नीम के पाउडर या इसके तेल को कॉकरोच के छिपने वाली जगहों पर छिड़क दें. नीम की स्मेल से कॉकरोच भाग जाते हैं.

तेज पत्ते से होगी कॉकरोच की छुट्टी
अगर आप कॉकरोच को मारना नहीं चाहते हैं तो तेज पत्ता आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं. कॉकरोच को भगाने के लिए तेज पत्ते को पीसकर पाउडर बना लें या फिर इसे गर्म पानी में उबाल भी सकते हैं. इसके बाद इस पानी का छिड़काव उन जगहों पर कर दें, जहां कॉकरोच दिखाई देते हैं.

कॉकरोच भगाने में काम आएगी लौंग
लौंग की खुशबू काफी स्ट्रांग होती है. इसके चलते कीड़े उसके पास आने से बचते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में कॉकरोच ने आतंक मचा रखा है तो आप भी लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ लौंग को कॉकरोच के जगहों के पास रखना होगा.

महत्वपूर्ण नोट: इस वेबसाइट पर आपको प्रदान की गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियाँ और सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. लेकिन बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.

यह भी पढ़ें- बारिश में छिपकलियों से हैं परेशान, किचन में रखी यह सब्जी करेगी समाधान!

Last Updated : Jul 26, 2024, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.