नई दिल्ली: संसद के पहले सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता निशिकांत दुबे ने भी चर्चा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष असत्य को सत्य साबित करने को कोशिश कर रहा है. विपक्ष जो हमेशा मुसलमानों की राजनीति करता रहा, वह आज हिंदू- हिंदू चिल्ला रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस लोकसभा से सपा सांसद अवधेश पासी सांसद हैं, उसका नाम फैजाबाद है, लेकिन सबने अयोध्या- अयोध्या कहा किसी ने फैजाबाद नहीं कहा. यही भारतीय जनता पार्टी की जीत है. यही पीएम मोदी की जीत है. बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश को यह मैसेज दे दिया है कि यह देश हिंदू राष्ट्र है और मुसलमान के नाम पर यहां कोई राजनीति नहीं हो सकती है.
राहुल गांधी बताया मिस्टर इंडिया
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें मिस्टर इंडिया बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद मिस्टर इंडिया के अनिल कपूर हैं. वह जो हैं, वो नहीं हैं, लेकिन वह जो नहीं वही दिखते हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर बयान दिया था. जिसपर बवाल मच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा नेताओं ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी. हालांकि, यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.
राहुल गांधी का बयान
बता दें कि राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय को खत्म करने की बात कही है, लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, घृणा, असत्य की बात करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं सकते. इस बीच निता विपक्ष ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और कहा कि हम भगवान की शरण में थे, जिससे हमें इस तरह के हालातों से लड़ने में मदद मिली.
यह भी पढ़ें- 'स्पीकर को टिप्पणियां हटाने की शक्ति, लेकिन...' राहुल गांधी ने ओम बिरला को लिखा पत्र