रुद्रप्रयाग:बदरीनाथ हाईवे के रैंतोली के पास 15 जून को खाई में गिरे टेंपो ट्रैवलर में सवार 26 लोगों में लो 15 की मौत हो गई है. 11 घायलों का उपचार चल रहा है. काम से थोड़ा ब्रेक लेकर 23 पर्यटक तुंगनाथ के लिए जा रहे थे. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. इस टेंपो ट्रैवलर हादसे में नोएडा के फ्लैट में रहने वाली 6 सहेलियों में से चार की मौत हो चुकी है. जबकि दो गंभीर घायल हैं.
बदरीनाथ हाईवे पर 15 जून को रुद्रप्रयाग से 3 किमी पहले टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस वाहन में चार मृतक और सात घायल उत्तर प्रदेश के निवासी थे. मृतक नोएडा, मथुरा, प्रयागराज, झांसी और अन्य इलाकों के थे. रैंतोली के समीप हुए सड़क हादसे का शिकार हुए 6 सहेलियां नोएडा में एक फ्लैट में रहती थी, जो नोएडा में अलग-अलग फर्मों में काम करती थी. सभी नोएडा के सेक्टर-51 में एक ही अपार्टमेंट के अलग-अलग फ्लैट में रहती थी.
इनमें से 27 वर्षीय मोहिनी पांडे, 28 वर्षीय स्मृति शर्मा, 26 वर्षीय निकिता भट्ट और 27 वर्षीय अंजलि श्रीवास्तव की मौत हो गई. जबकि 30 वर्षीय वंदना शर्मा और 27 वर्षीय शुभम सिंह घायल हैं. निकिता उत्तराखंड के उधमसिंह नगर (खटीमा) की रहने वाली थी और नोएडा के सेक्टर-132 में एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करती थी. अंजलि बिहार के बेतिया से थी, जबकि मोहिनी प्रतापगढ़ से और स्मृति सोनभद्र से थी. शुभम कुशीनगर और वंदना प्रयागराज की रहने वाली हैं. उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि काम से थोड़ा ब्रेक लेकर गढ़वाल की पहाड़ियों में चोपता तुंगनाथ मंदिर की ओर जाने से उनमें से चार की मौत हो जाएगी और दो घायल हो जाएंगे.