नई दिल्ली : ओडिशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के कटक के सांसद और बीजद के संस्थापक सदस्यों में से एक भर्तृहरि महताब के अलावा पूर्व सांसद सिद्धांत महापात्रा और पद्मश्री से सम्मानित संथाली लेखिका दमयंती बेसरा ने गुरुवार को भाजपा ज्वाइन कर ली. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा और पार्टी की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल की मौजूदगी में तीनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
बता दें कि कटक लोकसभा क्षेत्र से छह बार सांसद रहे महताब ने 22 मार्च को बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. माहताब ने आरोप लगाया था कि उन्हें बीजद में स्वतंत्र रूप से काम करने का पर्याप्त मौका नहीं मिला. तभी से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. उनके इस्तीफा देने के कुछ ही दिन बाद बीजद ने लोकसभा चुनाव के लिए महताब का टिकट काट दिया था. कटक में महताब के स्थान पर बीजद ने संतृप्त मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद महताब ने दावा किया कि ओडिशा में परिवर्तन होने जा रहा है और इसका अनुभव राज्य का दौरा करने से होगा. उन्होंने कहा कि जीवन के पड़ाव में एक निर्णय लेना अनिवार्य हो जाता है और उन्हें लगता है कि इस समय भाजपा के साथ जुड़ने के साथ उनका निर्णय सही साबित होगा. महताब ने कहा कि मैं अनुभव के हिसाब से कह सकता हूं कि राष्ट्रवाद, एकात्मता और पूर्वोदय का मिलाप भाजपा के जरिए ही हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके कई उदाहरण हैं जो मैंने पिछले 10 साल में अनुभव किए. मुझे लगा राज्य की प्रगति और विकास के लिए यही सही अवसर है. ओडिशा के लिए कुछ कर जाने का मौका है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शक्ति, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विश्वास और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की प्रेरणा उन्हें आगे ले जाने में मददगगार होगी. तावड़े ने तीनों नेताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों का भाजपा के साथ जुड़ने का सिलसिला जारी है. उन्होंने दावा किया कि ओडिशा में भी राजनीतिक हालात बदले हैं और वहां के नेताओं का भाजपा में शामिल होना इसे दर्शाता भी है. उन्होंने कहा, 'ओडिशा की जनता बदलाव चाहती है. राज्य की जनता के हित में पार्टी सभी नेताओं का उनकी क्षमता के अनुरूप उपयोग करेगी.