छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

दंपति समेत छह नक्सलियों का सरेंडर, 24 लाख का घोषित था इनाम

सुकमा में 24 लाख के छह इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें एक दंपति भी शामिल हैं.

Six Naxalites surrender in SP Office
दंपति समेत छह नक्सलियों का सरेंडर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

सुकमा : नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर से पुलिस को नक्सली मोर्चे पर सफलता मिली है. 1 नक्सल दंपति सहित 6 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सभी के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 24 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्नमूलन अभियान और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली सरेंडर कर रहे हैं.

नक्सलियों को दी गई प्रोत्साहन राशि : पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण एक नक्सल दंपति सहित 6 हार्डकोर नक्सलियों ने एसपी ऑफिस में सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सली सुकमा जिले में हुई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं. सभी सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. साथ ही कपड़े भी दिए गए हैं.

दंपति समेत छह नक्सलियों का सरेंडर (ETV Bharat Chhattisgarh)

जल्द ही सभी सरेंडर नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा. इन नक्सलियों को सरेंडर कराने में DRG, जिला बल और CRPF के बटालियन का विशेष योगदान रहा है- किरण चव्हाण,SP



सरेंडर करने वाले नक्सलियों के नाम

  1. कमला उर्फ बण्डी दूधी पिता स्व. दूधी कोसा (पति पवन उर्फ कमलू हेमला) इनामी 05 लाख
  2. पवन उर्फ कमलू हेमला पिता सुक्कू,दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रेस टीम लेपटॉप आपरेटर इनामी 05 लाख
  3. बण्डू उर्फ बण्डी सोड़ी पिता स्वर्गीय मंगड़ू दक्षिण सब जोनल ब्यूरो समन्वय दलम, एसीएम इनामी 05 लाख
  4. महिला माड़वी नागुल सुशीला पिता माड़वी बाबूराव किस्टाराम एलओएस डिप्टी कमाण्डर,एसीएम इनामी 05 लाख
  5. कुंजाम रोशन उर्फ महादेव पिता जोगा प्लाटून नम्बर 04 का पार्टी सदस्य, इनामी 02 लाख
  6. दशरू उर्फ कोटेश सोड़ी पिता लच्छा पूर्व सीसीएम सुदर्शन उर्फ दूला दादा का गार्ड पामेड़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य इनामी 02 लाख

घूसखोरी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बस्तर सरगुजा और बिलासपुर में चार आरोपी गिरफ्तार

घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार ASP के लग्जरी रिसॉर्ट पर चला 'सरकारी' बुलडोजर

यूपी में घूस लेने में अव्वल साबित हो रहे पुलिसकर्मी और लेखपाल, पकड़ने के लिए ऐसे बुना जाता है जाल

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details