छत्तीसगढ़ में बारिश से हाल बेहाल, रायपुर से बस्तर तक सब पानी पानी - heavy rain in chhattisgarh - HEAVY RAIN IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में बारिश इन दिनों कहर बनकर ज्यादातर जिलों पर टूट रही है. रायपुर से लेकर बस्तर तक पानी का प्रहार जारी है. कवर्धा में हालत इस कदर बेकाबू हो गए कि खुद डिप्टी सीएम को मौके पर जाना पड़ा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 से 28 घंटों के भीतर बारिश एक बार फिर आफत बनकर बरसने वाली है.
रायपुर:बस्तर से लेकर रायपुर और कवर्धा से लेकर सरगुजा तक मौसम की मार लोगों को बेहाल कर रही है. लोगों का कहना है कि इस बार तो बादल जैसे बेकाबू होकर बरस रहे हैं. मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो अबतक राज्य में 1050.8 मिमी औसत बारिश दर्ज हो चुकी है. सबसे ज्यादा बारिश होने वालों में बीजापुर जिला शामिल है. जबकी बेमेतरा में इस बार सबसे कम बारिश रिकार्ड की गई है.
मौसम विभाग का अलर्ट:रायपुर मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने आने 24 से 48 घंटों के भीतर कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिन छह जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उसमें बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर शामिल हैं. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
बारिश ने किया बेहाल: मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की मानें तो बंगाल की खाड़ी में आए लो प्रेशर के चलते बारिश पूरी तरहे से एक्टिव हो गया है. बारिश की वजह से प्रदेश के ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. छत्तीसगढ़ के जितने भी डैम हैं सभी पानी से लबालब हो गए हैं.
बस्तर में बिगड़े हालात: जगदलपुर में लगातार 50 घंटे से ज्यादा वक्त से बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जगदलपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. मौसम की खराबी और कम विजिबिलिटी के चलते हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
सुकमा में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त: सुकमा जिले में भी बीते दो दिनों से बारिश लगातार हो रही है. बारिश के चलते निचली बस्तियों में पानी भरने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. नदी नालों में उफान के चलते सुकमा का तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से संपर्क टूट गया है.
कोरबा में बांगो डैम के गेट खोले जाएंगे: कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते बांगो डैम पानी से लबालब हो गया है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक बांगो डैम में अभी 88 फीसदी पानी भर चुका है. ये आंकड़ा और ऊपर जाने पर डैम के गेट जल्द खोले जा सकते हैं.
दंतेवाड़ा और नारायणपुर में मूसलाधार बारिश: बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर हैं. चारों जिलों के कलेक्टरों से हालात पर नजर रखने के लिए मंत्री केदार कश्यप ने कहा है. साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन को तैयार रहने के निर्दश दिए हैं.
अफसरों को अलर्ट पर रहने के निर्दश: राज्य सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित बस्तर के सभी जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश मिले हैं. बारिश के चलते बढ़ रहे मौसमी बीमारियों को देखते हुए अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते बीजापुर, दंतेाड़ा और सुकमा के करीब 100 गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं. सुकमा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.
चिंतलनार में होम गार्ड के जवानों को किया गया तैनात:चिंतलनार में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. हालात को देखते हुए होमगार्ड के जवानों और फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है. मुसाबित में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम जारी है.
बारिश का आंकड़ा
सरगुजा जिले में 538.5 मिमी बारिश दर्ज.
सूरजपुर जिले में 940.8 मिमी बारिश दर्ज.
बलरामपुर में 1383.3 मिमी बारिश हुई.
जशपुर में 824. मिमी.
कोरिया में 950.4 मिमी बारिश हुई.
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 951.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज.
रायपुर जिले में 872.4 मिमी बारिश हुई.
बलौदाबाजार में 1109.6 मिमी बारिश हुई.
गरियाबंद में 1008.6 मिमी बारिश हुई.
महासमुंद में 846.6 मिमी बारिश दर्ज.
धमतरी में 973.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.
बिलासपुर में 911.9 मिमी बारिश दर्ज.
मुंगेली में 1022.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.
रायगढ़ में 941.7 मिमी बारिश दर्ज.
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 615.5 मिमी.
जांजगीर-चांपा में 1121.8 मिमी बारिश दर्ज.
सक्ती 944.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.
कोरबा में 1297.3 मिमी बारिश दर्ज.
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1064.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.