नई दिल्ली: डॉ बीआर आंबेडकर के अपमान से संबंधित मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आज संसद भवन परिसर में जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. बीजेपी ने इस धक्का-मुक्की के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया और नेता विपक्ष के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई.
वहीं, जवाब में कांग्रेस सांसदों ने भी बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हमें लगा कि वे आज जो कुछ भी किया उसके लिए माफी मांगेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अहंकार झलक रहा था".
'ऐसा व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने के लायक नहीं'
ईटीवी भारत ने जब उनसे पूछा कि क्या बीजेपी मामले में राहुल गांधी को सस्पेंड करने या उनको सदस्यता खत्म करने की मांग करेगी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने जो किया, वह सबने देखा है. हम उनके पास नहीं गए थे, जहां हमारे सांसद प्रदर्शन कर रहे थे, वह वहां पहुंचे.मैं बस यही कहूंगा कि ऐसा व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने के लायक नहीं है.
'मेरा सिर शर्म से झुक गया'
उन्होंने कहा, "मैं जब भी शासकीय कार्यों में जाता हूं बेटियों के पैर धोता हूं." शिवारज चौहान ने आगे कहा कि आज संविधान को कुचला गया है,लोकतंत्र को कलंकित किया है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आज उन्होंने जो व्यवहार किया है क्या ये भारत की संस्कृति है.मैं इससे अचंभित हूं. कांग्रेस धारा बदल रही है.कांग्रेस किस तरफ जा रही है. ये शर्मनाक है और मेरा सिर शर्म से झुक गया है.