झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

जो सरकार अपने मंत्री का जासूसी कराए उसे शर्म आनी चाहिए: शिवराज सिंह चौहान - Shivraj Singh Chouhan - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN

Champai espionage case. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे. शुक्रवार को उन्हें चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. रांची पहुंचते ही उन्होंने जासूसी मामले में हेमंत सोरेन को घेरने की कोशिश शुरू कर दी.

Champai Soren espionage case
रांची एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2024, 10:24 PM IST

रांची: केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम को जासूसी मोर्चा बताते हुए हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. गुरुवार शाम रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड का मुख्यमंत्री जासूस निकला जो अपने मंत्री का जासूसी करवा रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन में जितने मंत्री विधायक हैं उनकी जासूसी हो रही है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि 2 महीने जिसको मुख्यमंत्री रहना है वह एक महीने का मंत्री भी बना रहे हैं. चंपई सोरेन का जो अपमान हुआ जिस ढंग से मुख्यमंत्री रहते हुए उनके साथ व्यवहार हुआ उससे वे बेहद ही आहत थे. चंपाई सोरेन जी अच्छा काम कर रहे थे. झारखंड को पटरी पर लाने का उन्होंने कोशिश किया था. गलत वसूली करने वालों के काम रोके गए थे. उनको इस हद तक आहत किया गया कि झारखंड बचाने के लिए उन्होंने झामुमो छोड़ दिया.

झारखंड तबाह और बर्बाद है जहां नोटों के ढेर मिल रहे हैं- शिवराज सिंह चौहान

केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरा झारखंड तबाह और बर्बाद है. झारखंड के मंत्रियों के यहां नोटों के ढेर मिल रहे हैं, सरकार के अंतिम दिन आ गए हैं. झारखंड को बचाने के लिए भाजपा इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्या सिक्योरिटी में लगे लोग जासूसी करते हैं, शर्म आनी चाहिए इस सरकार को.

गौरतलब है कि कल यानी 30 अगस्त को धुर्वा में आयोजित मिलन समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे इसमें भाग लेने के लिए शिवराज सिंह चौहान रांची दौरे पर हैं साथ ही बीजेपी के जिलाध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक में भी वे शामिल होने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details