श्योपुर में बड़ा हादसा, आंधी-तूफान से नदी में पलटी नाव, तीन बच्चों समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत - 7 died by drowning in Sheopur
श्योपुर में सीप नदी में नाव पलटने से दर्दनाक हादसा सामने आया है. इस हादसे में नाव में सवार 7 लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. वहीं 4 लोग तैर कर नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए हैं. हादसे के समय करीब 11 लोग नाव में सवार थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.
श्योपुर। मध्य प्रदेश केश्योपुर में श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में डूब गई. हादसे में तीन बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि पहले आठ लोगों के मौत की सूचना थी बाद में प्रशासन ने बताया कि हादसे में सात लोगों की डूबने से मौत हुई है. हादसा श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव में हुआ है. सीप नदी में 11 लोग नाव में सवार होकर जा रहे थे. बीच नदी में तेज आंधी के चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई. चार लोगों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई, जिसमें एक महिला भी शामिल है.
नाव पलटने से 7 लोगों की मौत (Etv Bharat)
नाव में सवार थे 11 लोग, 7 डूबे
पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने सभी 7 शव बरामद कर लिए हैं. यह सभी लोग नानावत और बीजरपुर के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त 11 लोग नाव में सवार थे. इनमें से सात लोगों के शव चार घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकले हैं. जबकि चार लोग तैर के बाहर निकल आये. वहीं इस हाथ से में दो मासूम बच्चे उनके माता-पिता की भी मौत हो गई. ऐसे कुल मिलाकर साथ लोगों की मौत हुई है.
यह सभी लोग राजस्थान के चतुर्भुज मंदिर से वापस लौटकर नदी पार कर अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे. जहां सभी 11 लोग नाव में बैठे और वह नाव खुद चला रहे थे. थोड़ी दूर चलने के बाद ही अचानक तेज हवा का झोंका आया जिससे नाव डगमगा गई. यह देखकर सभी श्रद्धालु घबरा गए और नाव थोड़ी देर बाद नाव पलट गई, जिससे सभी लोग नदी में डूब गए. जिनको तैरना आता था वह किसी तरह किनारे तक आ गए. जिनको तैरना नहीं आता था वह डूब गए और उनकी मौत हो गई. सभी मृतकों के शव नदी में बहते चले गए थे.
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
हादसे की सूचना पर पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया. 4 से 6 घंटे चले रेस्क्यू में एसडीआरएफ की टीम ने एक-एक करके सभी शवों को नदी से ढूंढ निकाला. इस घटना में ज्यादातर मासूमों की मौत हुई है. प्रशासन ने सभी मृतकों के नाम जारी कर दिए हैं. वहीं CM डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दुख जाताया है. उन्होंने अपने 'X' पेज पर लिखा कि ''श्योपुर की सीप नदी में नाव पलटने से हुई दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन से अत्यधिक पीड़ा हुई. हादसे के तत्काल बाद मौके पर कलेक्टर व एसपी पहुंच गए. SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई, लेकिन दुर्भाग्य से 7 लोगों को नहीं बचाया जा सका. दुःख की इस घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. शासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.