हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता विधेयक प्रस्ताव पास होने पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष शायरा बानो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सायरा बानो ने यूसीसी को उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी है. साथ ही इसके फायदे भी बताए हैं.
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष और मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली सायरा बानो ने कहा कि यूसीसी आ जाने से सबसे ज्यादा मुस्लिम महिलाओं को फायदा होने वाला है. जिस तरह से मुस्लिम समाज में तलाक और हलाला जैसी कई कुरीतियां हैं, वो सभी खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एक देश और एक कानून होना जरूरी है. समान नागरिक संहिता लागू होने से समाज में बुराइयां खत्म होगी.