पालघर : महाराष्ट्र के पालघर तालुका के मनोर में साइलेंट होटल के पास एक खाड़ी में मछली पकड़ने गए आदिवासी युवक पर अचानक एक विशाल शार्क ने हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पैर को शार्क ने खा लिया. इस बीच, उक्त शार्क का वजन लगभग 200 किलोग्राम होने का अनुमान है. इस वक्त स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.
घायल होने वाले युवक की पहचान विक्की गोवारी (32) के रूप में की गई है. उसे इलाज के लिए सेलवास के विनोबा भावे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक शाम को भांगट मनोर स्थित साइलेंट होटल के पास युवाओं की भारी भीड़ जुटी थी. इस दौरान वहां एक बड़ी शार्क दिखी. जब तक लोग कुछ समझ पाते शार्क ने एक युवक पर हमला कर दिया.