नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज (7 जनवरी) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का नया पोर्टल 'भारतपोल' लॉन्च किया. यह पोर्टल भगोड़े अपराधियों को पकड़ने उन्हें ट्रैक करने में मददगार साबित होगा. भारत मंडपम में 'भारतपोल' के लॉन्च पर बोलते हुए, मंत्री शाह ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारतीय जांच एजेंसियां भगोड़ों को पकड़ने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी और तकनीकों का इस्तेमाल करें.
'भारतपोल' के जरिए भारतीय जांच एजेंसियां अब दूसरे देशों में बाकी एजेंसियों के साथ जानकारी साझा कर सकती है. इसकी सहायता से उन अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी, जो विदेश भाग गए हैं. इस पोर्टल की मदद से अब राज्य पुलिस भी अपराधी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सीधे इंटरपोल से सहायता ले सकती है.
मंत्री शाह ने कहा कि, वास्तविक समय इंटरफेस केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा विकसित पोर्टल की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता थी. उन्होंने कहा कि, इससे केंद्रीय और राज्य एजेंसियों को इंटरपोल से आसानी से जुड़ने और अपनी जांच में तेजी लाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, "हमें वैश्विक चुनौतियों पर नजर रखनी होगी और अपनी इंटरनल सिस्टम को अपडेट करना होगा. भारतपोल उस दिशा में एक कदम है."