शांतिपुर:स्थानीय टीएमसी नेताओं द्वारा यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर हुई पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा की छाया अब शांतिपुर पर मंडरा रही है. यहां एक टीएमसी समर्थक पर इलाके की महिलाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. राणाघाट से भाजपा उम्मीदवार, जगन्नाथ सरकार ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को कई बार सूचित बताया है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उनका दावा है कि वह सत्तारूढ़ टीएमसी पार्टी के समर्थक हैं.
घटना शांतिपुर थाना क्षेत्र के बगैचपुर ग्राम पंचायत के करमचापुर इलाके में सामने आई है. जगन्नाथ सरकार का आरोप है कि प्रदीप सरकार नाम का शख्स कई सालों से महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है. सरकार ने कहा, 'वह रात के समय घरों में घुसता है और महिलाओं से छेड़छाड़ करता है. मैंने पुलिस को कई बार लिखित शिकायत दी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुछ दिन पहले आरोपी को एक महिला से छेड़छाड़ का प्रयास करते हुए देखा गया था. वह परिवार के सदस्यों को देखकर भाग गया'.
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, 72 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी इलाके में घूमता नजर आ रहा है. सरकार ने आरोप लगाया कि वह शिकायतकर्ताओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है. भाजपा उम्मीदवार सरकार ने रविवार को इलाके का दौरा किया और महिलाओं से बातचीत कर उन्हें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.