दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: तिरुवन्नामलाई के पास ट्रैक्टर-कार की टक्कर, चार की मौत - तिरुवन्नामलाई के पास सड़क हादसा

तिरुवन्नामलाई के किलपेन्नाथुर शहर के पास भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की है. पढ़ें पूरी खबर..

Four Persons killed in accident
तमिलनाडु: तिरुवन्नामलाई के पास ट्रैक्टर-कार की टक्कर, चार की मौत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 1:50 PM IST

तिरुवन्नामलाई: तमिलनाडु में तिरुवन्नामलाई के किलपेन्नाथुर शहर के पास तड़के सुबह एक कार ने एक ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना सोमासिपदी गांव में एक निजी कला और विज्ञान कॉलेज के पास घटी. पुलिस ने कार में सवार व्यक्तियों की पहचान विल्लुपुरम के एच. अज़गन, के. पांडियन, वेल्लोर के एस. प्रकाश और के. चिरंजीवी के रूप में की है. कार चला रहे प्रकाश को छोड़कर बाकी तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.

वहीं, ट्रैक्टर एम. पूंगावनम को इस भीषण सड़क दुर्घटना में मामूली चोटें आईं है जबकि उसके साथ में जो व्यक्ति था जी. कृष्णन उसे दुर्घटना स्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर तिरुवन्नमलाई शहर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस का कहना है कि लगभग 2.45 बजे प्रकाश अपने तीन दोस्तों के साथ आंध्र प्रदेश के चित्तूर से पांडियन की छोटी बहन के. कलईसेल्वी की शादी के लिए आ रहे था, तभी उसने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रैक्टर गांव से कृषि उपज ले जाने के लिए तिरुवन्नामलाई शहर से किल्पेन्नाथुर आ रहा था. टक्कर से कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

किल्पिनथुर पुलिस स्टेशन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतकों के शवों को जांच के लिए तिरुवन्नामलाई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने कहा कि हमारी संवेदनाएं इस दुखद दुर्घटना से प्रभावित लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details