अनंतपुर: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में शनिवार को राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) की एक बस ने खेतिहर मजदूरों को ले जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना अनंतपुर जिले के गरलाडिन्ने (Garladinne) मंडल में हुई. बताया गया कि बस की टक्कर के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय और तीन अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि जिले के कुटलूर मंडल के नेल्लुतला गांव के 12 खेतिहर मजदूर काम के लिए एक ऑटो में सवार होकर गरलाडिन्ने आए थे. काम से लौटते समय सामने से आ रही आरटीसी बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे के बाद घायल मजदूरों को अनंतपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान कर ली गई है. वहीं, एसपी जगदीश और डीएसपी वेंकटेश्वरलू ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. आरटीसी चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है. कलेक्टर विनोद कुमार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है.
सीएम चंद्रबाबू ने हादसे पर दुख जताया
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत पर दुख जताया. सीएम नायडू ने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़ितों के परिवारों की हर संभव मदद करेगी. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की. सीएम नाडयू ने स्थानीय अधिकारियों से बात कर दुर्घटना में घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें-Bypolls Results: कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, यहां देखें 48 विधानसभा सीटों के नतीजे