बेंगलुरु:बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआई) के महिला छात्रावास में रहने वाली 47 छात्राएं अचानक बीमार पड़ गई. जिसके के बाद सभी बीमार छात्राओं को शुक्रवार को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. विक्टोरिया अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में 29, एच ब्लॉक में पांच और गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चार छात्राओं का इलाज चल रहा है.
बीएमसीआरआइ प्रमुख और निदेशक डॉ. रमेश कृष्णा ने कहा कि सभी बीमार छात्राओं में डिहाइड्रेशनऔर लूज मोशन की शिकायत है. इस घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने हॉस्टल में हैजा फैलने की आशंका जताई है, हालांकि, विक्टोरिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) और कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि हैजा की पुष्टि के लिए आवश्यक स्टूल कल्चर परीक्षण के निश्चित परिणाम अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं.