राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

कोटा में शिवरात्रि पर बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 18 बच्चे झुलसे - Electrocution During Shiv Baraat

Children injured of Electrocution, कोटा में महाशिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा हो गया. कुन्हाड़ी इलाके में शिव बारात निकालने के दौरान करंट की चपेट में आने से 18 बच्चे झुलस गए. इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Big Accident On Shivratri
करंट की चपेट में आने से 18 बच्चे झुलसे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 8, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 3:17 PM IST

कोटा में शिवरात्रि पर बड़ा हादसा

कोटा. राजस्थान के कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके के सकतपुरा में शिव बारात के दौरान हादसा हो गया, जहां करंट की चपेट में आने से 18 बच्चें झुलस गए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल ले जाया गया है. इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर घायल बच्चों से मिलने पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन को बच्चों के उचित इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद हड़कंप मच गया. आईजी रवि दत्त गौड़, जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी और एसपी डॉ. अमृत दुहन सहित प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. इस मामले की जांच भी करवाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें :करंट की चपेट आने से 8 वन्यजीवों की मौत, तार टूटने से हुआ हादसा

टेंशन लाइन से टच हुआ झंडा : कुन्हाड़ी थाने के सहायक उप निरीक्षक रईस अहमद के अनुसार हादसा थर्मल पावर प्लांट के नजदीक स्थित काली बस्ती में हुआ है. दरअसल, यह लोग शिव बारात निकाल रहे थे, जिसमें बच्चे भी शामिल थे. बच्चों के हाथ में झंडा था, जो वहां से गुजर रही टेंशन लाइन से टच हो गया. इसके बाद करंट बच्चों में फैल गया और कुछ बच्चे झुलस गए.

शिव बारात में करंट से कोहराम: कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि रामदेव मंदिर से यह लोग हनुमान मंदिर के बीच कलश यात्रा निकाल रहे थे. इस दौरान इस यात्रा में महिलाएं और बच्चे सभी शामिल थे उसी दौरान यह हादसा हुआ है. वहीं, घायल बच्चों में समन, सूरज, लोकेश, धीरज, प्रिंस, यश, ऋषि, कुशाल, समीर, हिमांशु, अनिरुद्ध, मैक्सू, सांवरिया, सिनरिया, मोनू अंजलि व मानवी हैं. इसके अलावा करंट से एक महिला भी घायल हुई है. दुर्घटना में झुलसे बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई के सवाल पर थानाधिकारी भारद्वाज ने कहा कि फिलहाल बच्चों का इलाज करवाना प्राथमिकता है और उसी में हम लोग जुटे हुए हैं. घटना के मूल कारणों की पड़ताल की जाएगी और बाद में कानूनी कार्रवाई की जरूरत होगी तो विधि सम्मत कार्रवाई होगी.

स्पीकर बिरला ने की बच्चों से मुलाकात : घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. एएसआई रईस अहमद के अनुसार 18 घायल बच्चों के नाम अभी तक सामने आए हैं. इनमें 13 वर्षीय शगुन पुत्र मांगीलाल गंभीर रूप से घायल है, जिसे सीपीआर रूम में उपचार के लिए ले जाया गया है. स्पीकर बिरला ने बच्चों से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी उचित इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. एक बच्चा सीरियस है, उसकी देखने के लिए विशेष चिकित्सकों को कहा है.

Last Updated : Mar 8, 2024, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details