उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

250 फीट की ऊंचाई से देखिए भव्य और दिव्य रामनगरी, अयोध्या में हॉट एयर बैलून राइड शुरू - HOT AIR BALLOON RIDE IN AYODHYA

अयोध्या को धर्म नगरी के साथ साथ पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित करने की कोशिश की जा रही

ETV Bharat
आसमान से देखिए अयोध्या (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 9:48 PM IST

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में आने वाले भक्तों को भगवान रामलला के दर्शन के साथ साथ एडवेंचर का भी आनंद ले सकते हैं. इसके लिए प्रशासन ने पर्यटकों को बड़ी सौगात दी गई है. सरयू के तट पर आने वाले श्रद्धालु अब 250 फीट ऊंचे आसमान से अयोध्या को देख सकेंगे. इसके लिए हॉट एयर बैलून राइड का बुधवार को शुभारंभ किया गया. इसके लिए 999 रुपये खर्च कर पर्यटक आसमान से लगभग 8 मिनट तक अयोध्या के सरयू घाट और मठ मंदिरों का दर्शन कर सकेंगे.

पुष्पक एडवेंचर और अयोध्या विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से सरयू तट पर इस 100 फीट ऊंचे हॉट एयर बैलून को स्थापित किया गया है, जो एक बार में करीब 4 कुंतल वजन को ऊंचे आसमान तक ले जाएगा और 8 मिनट तक हवा में रहेगा. इस हॉट एयर बैलून पर बैठकर सरयू घाट से ही पूरी अयोध्या का नजारा दिखाई देगा.

रामनगरी में हॉट एयर बैलून (Video Credit; ETV Bharat)

अयोध्या से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने इस बैलून का उद्घाटन किया. विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि, अयोध्या में देश दुनिया से पर्यटक आ रहे हैं, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अयोध्या आने वाले पर्यटकों को भगवान के दर्शन के साथ-साथ कुछ इस तरह के इवेंट भी मिले जिससे बच्चों को आनंद प्राप्त हो सके इसलिए आज ये हॉट एयर बैलून सेवा का उद्घाटन किया गया है. विधायक ने बताया कि हॉट एयर बैलून से पहले क्रूज काव्य का उद्घाटन किया गया है. इसके साथ ही ऐसी ही कई और योजनाएं शुरू की गई हैं जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

वहीं मंडलायुक्त गौरव दयाल ने शुभारंभ के मौके पर कहा कि अयोध्या में विकास प्राधिकरण और पुष्पक एडवेंचर की ओर से हॉट एयर बैलून का उद्घाटन किया गया है. किसी भी शहर को आसमान से देखना हो तो ये एक अच्छा तरीका है, रोमांस भरा अनुभव लोगों को मिलेगा. इसके साथ ही आयुक्त ने कहा कि, ये सेवा हवा के प्रभाव पर डिपेंड होगा और इसीलिए से तय होगा कि यह कितनी बार एक दिन में उड़ान भर सकता है.

यह भी पढ़ें :अयोध्या राम मंदिर में 10 नए पुजारी करेंगे रामलला की अर्चना, विवाह पंचमी से दी जाएगी नियुक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details