ETV Bharat / state

स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम; टीबी लाइलाज बीमारी नहीं, समय पर उपचार से होती है ठीक - TB AWARENESS PROGRAM

लखनऊ में 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान के तहत चारबाग स्थित छोटी लाइन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर आयोजित हुआ कार्यक्रम.

टीबी जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सक और प्रतिभागी.
टीबी जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सक और प्रतिभागी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 3:27 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 3:48 PM IST

लखनऊ : टीबी एक लाइलाज बीमारी नहीं है. इसकी जांच और इलाज सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है. समय पर इलाज से टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकती है. यह बातें लखनऊ मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र नाथ ने कही. इस मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई. वह गुरुवार को लखनऊ में 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान को संबोधित कर रहे थे.

चारबाग स्थित छोटी लाइन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका ऐशबाग रेलवे अस्पताल की डॉ. दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में किया गया. डॉ. सुरेंद्र नाथ ने कहा कि टीबी के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. टीबी की शुरुआत खांसी और बुखार से होती है. मरीज को शाम को बुखार आता है.

बिना किसी कारण वजन में कमी आने लगती है. रात में पसीना और बलगम में खून आता है. ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. सरकारी अस्पतालों में टीबी की जांच व इलाज पूरी तरह से फ्री है. साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को इलाज के दौरान हर माह 1000 की धनराशि दी जाती है. उन्होंने निक्षय मित्र योजना के माध्यम से टीबी मरीजों को गोद लेकर अभियान में सहयोग करने की अपील की.


अभियान के तहत सिग्नेचर कैंपेन आयोजित किया गया. यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर टीबी से संबंधित जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया. वहां उपस्थित सभी लोगों को टीबी उन्मूलन के लिए सक्रिय भागीदारी करने की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तिवारी, ऐशबाग पॉलीक्लिनिक के पैरा चिकित्सा कर्मी, स्वास्थ्य निरीक्षक, लखनऊ जंक्शन और ऐशबाग रेलवे के अधिकारी, पीपीएम समन्वयक रामजी वर्मा, सौमित्र मिश्रा, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अभय चंद्र मित्र, लोकेश वर्मा, राजीव कुमार, रेलवे कर्मचारी, स्काउट गाइड सदस्य और राज्य टीबी विभाग की टीम उपस्थित रही.

यह भी पढ़ें : जेलों में टीबी के खिलाफ चलेगा खास अभियान, गृह मंत्रालय ने राज्यों और UT को दिए निर्देश - TB ELIMINATION PROGRAM

यह भी पढ़ें : भारत में टीबी के गायब मामले चिंता का विषय : डॉ. कुलदीप सिंह सचदेवा - World Tuberculosis Day 2024

लखनऊ : टीबी एक लाइलाज बीमारी नहीं है. इसकी जांच और इलाज सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है. समय पर इलाज से टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकती है. यह बातें लखनऊ मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र नाथ ने कही. इस मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई. वह गुरुवार को लखनऊ में 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान को संबोधित कर रहे थे.

चारबाग स्थित छोटी लाइन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका ऐशबाग रेलवे अस्पताल की डॉ. दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में किया गया. डॉ. सुरेंद्र नाथ ने कहा कि टीबी के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. टीबी की शुरुआत खांसी और बुखार से होती है. मरीज को शाम को बुखार आता है.

बिना किसी कारण वजन में कमी आने लगती है. रात में पसीना और बलगम में खून आता है. ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. सरकारी अस्पतालों में टीबी की जांच व इलाज पूरी तरह से फ्री है. साथ ही निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को इलाज के दौरान हर माह 1000 की धनराशि दी जाती है. उन्होंने निक्षय मित्र योजना के माध्यम से टीबी मरीजों को गोद लेकर अभियान में सहयोग करने की अपील की.


अभियान के तहत सिग्नेचर कैंपेन आयोजित किया गया. यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर टीबी से संबंधित जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया. वहां उपस्थित सभी लोगों को टीबी उन्मूलन के लिए सक्रिय भागीदारी करने की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तिवारी, ऐशबाग पॉलीक्लिनिक के पैरा चिकित्सा कर्मी, स्वास्थ्य निरीक्षक, लखनऊ जंक्शन और ऐशबाग रेलवे के अधिकारी, पीपीएम समन्वयक रामजी वर्मा, सौमित्र मिश्रा, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अभय चंद्र मित्र, लोकेश वर्मा, राजीव कुमार, रेलवे कर्मचारी, स्काउट गाइड सदस्य और राज्य टीबी विभाग की टीम उपस्थित रही.

यह भी पढ़ें : जेलों में टीबी के खिलाफ चलेगा खास अभियान, गृह मंत्रालय ने राज्यों और UT को दिए निर्देश - TB ELIMINATION PROGRAM

यह भी पढ़ें : भारत में टीबी के गायब मामले चिंता का विषय : डॉ. कुलदीप सिंह सचदेवा - World Tuberculosis Day 2024

Last Updated : Jan 25, 2025, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.