हैदराबाद: ये है शनिवार, 27 जनवरी की दिनभर की बड़ी खबरें.
- बिहार में राजनीतिक उठापटक जारी है. आज सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं, फिर शाम को बीजेपी के समर्थन से एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बात कही जा रही है.
- लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, राबड़ी देवी और मीसा भारती को 9 फरवरी को पेशी के लिए बुलाया.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आप पार्टी की सरकार को गिराने का लगाया आरोप, बोले- मुझे गिरफ्तार करवाकर सरकार को गिराने की कोशिश में बीजेपी.
- केरल में शनिवार को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को काले झंडे दिखाए. ऐसा होने पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सड़क किनारे बैठ गए और प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मामले का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने गवर्नर को जेड प्लस सुरक्षा दी है.
- आरक्षित प्रमाण पत्र मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट की कार्यवाही पर लगाई रोक, हाईकोर्ट ने प्रमाण पत्र जारी करने में अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच का दिया था आदेश.
- मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जारांगे ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने के बाद भूख हड़ताल समाप्त कर दी, उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री ने अच्छा काम किया है, अब हमारा विरोध खत्म हुआ.
- पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रक्षा और सुरक्षा साझेदारी में सर्वांगीण प्रगति की सराहना की. दोनों नेताओं ने देशों की संप्रभुता और रणनीतिक स्वायत्तता को मजबूत करने और क्षेत्र में शांति को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई.
- अंतरिम बजट 2024-25 में सरकार कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 22-25 लाख करोड़ की घोषणा कर सकती है, चालू वित्त विर्ष के लिए सरकार का कृषि-ऋण लक्ष्य 20 लाख करोड़ रुपये है.
- एफआईएच हॉकी 5s महिला विश्व कप के सेमीफानल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह, फाइनल में आज नीदरलैंड से होगी भिड़ंत.
- बॉबी देओल ने अपने 55वें बर्थडे पर फैंस को दिया जबरदस्त तोहफा , तमिल फिल्म कंगुवा से शेयर किया धांसू लुक, फिल्म में उनके साथ एक्टर सूर्या, दिशा पटानी और जगपति बाबू जैसे कलाकार आएंगे नजर.