मुंबई: यहां पढ़ें, मंगलवार 23-01-2024 की दिनभर की प्रमुख खबरें.
- अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ दर्शन करने पहुंची. जहां लोगों को संभालने के लिए प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ को देखते हुए अयोध्या जाने वाली बसों को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
- राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गुवाहाटी में हुआ हंगामा. कांग्रेस नेता चाहते थे कि उनकी यात्रा को शहर के भीतर जाने की अनुमति दी जाए, लेकिन सरकार ने उन्हें इजाजत नहीं दी. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए.
- संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद सरकार का बड़ा फैसला. संसद परिसर में तैनात किए सीआईएसएफ के 140 जवान. यह कदम 31 जनवरी को शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले उठाया गया है.
- मंगलवार को मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर म्यामांर सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 6 लोग घायल हो गए. डीजीपी अनिल शुक्ला ने बताया- विमान में सवार 14 लोगों में से 6 को चोटें आई हैं, जिन्हें लेंगपुई हॉस्पिटल ले जाया गया.
- लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी 25 जनवरी से राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बूथ से लेकर राज्य स्तर तक कार्यकर्ताओं से बात करेंगे.
- शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 1053 अंक टूटा, निफ्टी भी 21250 से नीचे आया. आठ लाख करोड़ रु. स्वाहा.
- वित्त मंत्रालय ने सोने, चांदी और मेटल के सिक्कों पर आयात शुल्क को मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी किया, इसमें 10 फीसदी मूल सीमा शुल्क और 5 फीसदी कृषि अवसंरचना विकास उपकर यानि एआईडीसी शामिल है.
- चीन के युन्नान प्रांत में हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. लगभग 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं पश्चिमी चीन में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप में 6 लोग घायल हो गए हैं.
- आईसीसी ने मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 की घोषणा कर दी है इसमें रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया. इसके साथ ही शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव भी टीम में शामिल हुए.
- अभिनेता सैफ अली खान के फैंस के लिए अच्छी खबर है. एक्टर अपनी ट्राइसेप सर्जरी के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. सैफ फिल्म शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था.