झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

अलकायदा संदिग्ध डॉक्टर इश्तियाक का आका कौन ? डिजिटल एविडेंस खंगाल रही सुरक्षा एजेंसियां - Al Qaeda suspect Dr Ishtiaq - AL QAEDA SUSPECT DR ISHTIAQ

Scrutinising digital evidence. अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी तो हो चुकी है. पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि इसके तार कहां-कहां और किससे जुड़े हुए हैं. डिजिटल एविडेंस की जांच की जा रही है.

INVESTIGATION OF DIGITAL EVIDENCE
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2024, 1:56 PM IST

रांचीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की टीम के द्वारा आतंकी संगठन अलकायदा के झारखंड मॉड्यूल का खुलासा तो कर लिया गया है, लेकिन इसके पीछे की पूरी कहानी आनी भी बाकी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डॉक्टर इश्तियाक अहमद के तार पाकिस्तान या फिर किसी दूसरे मुल्क से जुड़े हैं या नहीं. सुरक्षा एजेंसियां डॉक्टर के उस आका के बारे में पता लगाने में लगी है, जिसने डॉक्टर का ब्रेन वास कर उसे अलकायदा का संदिग्ध आतंकी बना दिया.

जानकारी देते झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा (ईटीवी भारत)

डिजिटल एविडेंस की जांच शुरू

भारत में खिलाफत घोषित करने और गंभीर आतंकी साजिश को अंजाम देने का षड्यंत्र रचा जा रहा था. सबसे खतरनाक बात यह है कि अलकायदा के इस मॉड्यूल के लगभग सभी किरदार झारखंड के रहने वाले हैं. अब तक की जांच में रांची के डॉक्टर इश्तियाक को ही इस अलकायदा मॉड्यूल का हेड बताया जा रहा है. लेकिन अभी भी कई ऐसे सवाल है जिसके जवाब सुरक्षा एजेंसियां को हर हाल में हासिल करना है. मसलन डॉक्टर कब से संगठन को खड़ा कर रहा था. उसने झारखंड के युवाओं को कैसे जोड़ा, क्या उसे पाकिस्तान या किसी दूसरे देश की सहायता मिली. या फिर वह किसी दूसरे देश गया था. ये सारी जानकारियां सुरक्षा एजेंसियां हासिल करने में लगी हुई है.

झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गिरफ्तार अलकायदा संदिग्धों के पास से जितने भी डिजिटल एविडेंस बरामद किए गए हैं सबकी गहराई से जांच की जा रही है. एटीएस एसपी के अनुसार डिजिटल एविडेंस की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है. फॉरेंसिक जांच से कई चीजें निकलकर सामने आएंगी. वहीं रांची में डॉक्टर इश्तियाक के द्वारा ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने की बात पर एटीएस एसपी ने बताया कि सबकी जांच की जा रही है. अगर ऐसी कोई बात सामने आएगी तो उन स्थानों पर भी सर्च किया जाएगा. डॉ इश्तियाक का आका कौन है वह भारतीय है या फिर विदेशी इसकी जांच भी की जा रही है.

देश में खिलाफत घोषित करने की योजना थी

गौरतलब है कि भारत में खिलाफत घोषित करने के साथ साथ गंभीर आतंकी साजिश रचने को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, भारत सरकार की केंद्रीय एजेंसियों और झारखंड सहित कई राज्यों की पुलिस की मदद से बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कारवाई में झारखंड एटीएस ने अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जिसमें राजस्थान में ट्रेनिंग ले रहे छह संदिग्ध भी शामिल हैं और सभी झारखंड के रहने वाले हैं. गिरफ्तार संदिग्धों में रांची के एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉ इश्तियाक अहमद को ही मास्टरमाइंड के तौर पर चिन्हित किया गया है.

दिल्ली में हुई गिरफ्तारी के बाद खुलासा

सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पूर्व एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था जिसका कनेक्शन झारखंड से था.
आतंकी से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि झारखंड में अलकायदा का एक बड़ा मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की जांच में आए तथ्यों के आधार पर बुधवार की देर रात और गुरुवार को एटीएस के साथ संयुक्त टीम ने दबिश दी. सबसे पहले झारखंड के हजारीबाग से एटीएस की टीम ने फैजान अहमद को गिरफ्तार किया.

दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर रांची के बरियातू जोड़ा तालाब के अल हसन रेसीडेंसी में एटीएस की टीम ने दबिश दी. एटीएस की टीम ने अल हसन अपार्टमेंट के एक फ्लैट से डॉ इश्तियाक को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसके लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच की गई. जांच में कई संदिग्ध चीजें मिलने के बाद एटीएस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद डॉक्टर से ही पूछताछ कर यूपी, राजस्थान समेत अन्य शहरों में गतिविधि की जानकारी उससे जुटायी गई. इसी जानकारी के आधार पर देश के अलग अलग हिस्सों में रेड किया गया.

इश्तियाक राजस्थान के भिवंडी में करवा रहा था ट्रेनिंग, एके 47 समेत घातक हथियार हुए थे बरामद

डॉ इश्तियाक अहमद अलकायदा इन इंडियन सब कॉटिनेंट के इस मॉडयूल को लीड कर रहा था. उसने राजस्थान के भिवंड़ी में भी छह संदिग्धों को ट्रेनिंग के लिए भेजा था. इन सभी की गिरफ्तारी भी राजस्थान पुलिस ने की है. रेड में पुलिस ने एके 47 राइफल, प्वाइंट 38 बोर का रिवाल्वर और छह जिंदा कारतूस , .32 बोर के 30 जिंदा कारतूस, एके 47 के 30 कारतूस, डमी इंसास, एयर राइफल, आयरन एल्बो पाइप, हैंड ग्रेनेड समेत अन्य चीजें जब्त किया था.

ये भी पढ़ेंः

डॉक्टर, मुफ्ती से लेकर पंचर बनाने वाले भी हैं अलकायदा के संदिग्ध, जानिए एटीएस ने कहां से किसे दबोचा - Al Qaeda terrorist

कौन है अल कायदा का संदिग्ध आतंकी फैजान अहमद, क्या डॉक्टर इश्तियाक से कनेक्शन, यहां जानिए - Al Qaeda suspected terrorist

डॉ इश्तियाक का अलकायदा कनेक्शन, भगवान महावीर मेडिका अस्पताल ने किया टर्मिनेट, कंसल्टेंट के तौर पर दे रहा था सेवा - Al Qaeda in Indian Subcontinent

अलकायदा के संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक के तार जमीन घोटाले से जुड़े, ईडी ने किया समन - Al Qaeda suspected terrorist

ABOUT THE AUTHOR

...view details