पटनाःबिहार में इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच कुछ सीटों पर विवाद चल रहा था. आपसी सहमति हुए बिना राजद ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी को सिम्बल भी दे दिया था, इसी बात पर दोनों पार्टियों में तकरार बढ़ गई थी. हालांकि अब दोनों के बीच सब कुछ तय हो गया है.
बिहार में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तयः दिल्ली में राजद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की 3 दिनों की बैठक के बाद सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. आज पटना में 12.15 बजे इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा होगी. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार में राजद 26 सीट पर कांग्रेस 9 सीट पर और वामपंथी दल 5 सीट पर चुनाव लड़ेंगे. बिहार में कांग्रेस को 9 सीट देने के बदले झारखंड की पलामू सीट राजद को दीनी होगी.
2019 में भी 9 सीटों पर लड़ी थी कांग्रेसःबिहार में कांग्रेस को कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, बेतिया, मुज़फ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर के साथ-साथ सुपौल और मधेपुरा में से कोई एक सीट मिल सकती है. दरअसल कांग्रेस 12 सीटें और वामपंथी दल 8 सीटों की मांग कर रहे थे. कांग्रेस का कहना था कि 2019 में पार्टी 9 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, 2019 के कई सहयोगी गठबंधन छोड़ कर चले गए हैं. इसलिए इस बार कांग्रेस को ज्यादे सीटें मिलनी चाहिए, लेकिन राजद कांग्रेस को 7 या 8 सीट से अधिक देने को राजी नहीं थी.
किन-किन सीटों पर था विवादः दोनों पार्टियों के बीच औरंगाबाद, पूर्णिया, कटिहार और बेगूसराय सीट को लेकर लगातार विवाद चल रहा था. कांग्रेस इन चारों सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करना चाह रही थी, लेकिन औरंगाबाद और पूर्णिया सीट पर आरजेडी ने बिना आपसी सहमति के प्रत्याशी खड़ा कर दिया. बेगूसराय सीट पर भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी. बिना सीट बंटवारे के प्रत्याशी देने से कांग्रेस नाराज हो गई.
इन दो सीटों पर ज्यादा था विवादः राजद ने पूर्णिया और औरंगाबाद सीट से अपने प्रत्याशियों को सिंबल दे दिया. पूर्णिया से जदयू की विधायक रही बीमा भारती को राजद ने अपना प्रत्याशी घोषित किया. इसी सीट से पप्पू यादव ने कांग्रेस की टिकट की चाहत में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया. आज भी पप्पू यादव पूर्णिया से ही चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन सीट बंटवारे में पूर्णिया राजद के खाते में जाते हुए दिख रही है. औरंगाबाद सीट को लेकर भी विवाद था. कांग्रेस निखिल कुमार को वहां से चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन इस सीट पर राजद ने अभय कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बना दिया. इस बात को लेकर भी कांग्रेस में काफी नाराजगी थी.
आज होगी सीट बंटवारे की घोषणाःइंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा आज औपचारिक रूप से हो जाएगी. राजद कार्यालय में 12:15 पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें राजद के तरफ से तेजस्वी यादव कांग्रेस की तरफ से अखिलेश प्रसाद सिंह और वामपंथी दलों के सभी नेता शामिल होंगे. सीट बंटवारे पर आपसी सहमति तो हो गई है, लेकिन जिस तरीके से पूर्णिया सीट पर विवाद अभी भी चल रहा है, उसे समाप्त करना गठबंधन के बड़े नेताओं के लिए अभी भी चुनौती बनी हुई है.