दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट ने CBI की याचिका पर यासीन मलिक और दूसरे आरोपियों से जवाब मांगा - SUPREME COURT

Supreme Court, जम्मू से मामलों को नई दिल्ली स्थानांतरित करने की सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यासीन मलिक व दूसरे आरोपियों से जवाब मांगा है.

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2024, 4:56 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने दो मामलों की सुनवाई जम्मू से नई दिल्ली स्थानांतरित करने की सीबीआई की याचिका पर गुरुवार को कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक और दूसरे आरोपियों से जवाव मांगा है.

याचिका में 1989 में चार भारतीय वायुसेना कर्मियों की हत्या और मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया सईद के अपहरण के मामले की सुनवाई दिल्ली की तिहाड़ जेल में स्थानांतरित करने की मांग की गई है. बता दें कि मलिक आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आरोपियों को निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार है और यहां तक ​​कि मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी अजमल कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था. आज यह मामला न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष आया. सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ के समक्ष दलील दी कि मुकदमे को दिल्ली की तिहाड़ जेल में स्थानांतरित करने और मामले में सह-आरोपियों को भी पक्षकार बनाने के लिए आवेदन दायर किए गए हैं.

मेहता ने पीठ को बताया कि तिहाड़ जेल में जहां पर मलिक अभी बंद है, वहां पर कार्यात्मक अदालत की सुविधा है. इस पर पीठ ने मलिक से जवाब मांगा.मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को तय की गई है. पिछले हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जेल में कोर्ट लगाने की संभावना पर विचार करने को कहा था, जिससे मलिक को उनके खिलाफ़ मामले में गवाहों से जिरह करने की अनुमति मिल सके. केंद्रीय एजेंसी ने मलिक को जम्मू-कश्मीर ले जाने की संभावना का कड़ा विरोध किया था. सीबीआई ने जम्मू की विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को जिरह के लिए उपस्थित होने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें- 'गवाहों को धमकाने का आरोप', लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा से मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details