दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू आतंकी हमले में मारे गए तीर्थयात्रियों में दिल्ली के सौरभ गुप्ता भी, पत्नी के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे - Jammu Kashmir Terror Attack - JAMMU KASHMIR TERROR ATTACK

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू में हुए बस हमले में दिल्ली के सौरभ गुप्ता की जान चली गई, सौरभ अपनी पत्नी के साथ बच्चे के लिए मन्न्त मांगने वैष्णो देवी गए थे. सौरभ की पत्नी इस हमले में गंभीर घायल हुई है जिसका जम्मू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जम्मू में हुए बस हमले में दिल्ली के सौरभ गुप्ता की जान चली गई,
जम्मू में हुए बस हमले में दिल्ली के सौरभ गुप्ता की जान चली गई, (ेSOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 2:33 PM IST

नई दिल्ली:जम्मू में रविवार को हुए आतंकी हमले में दिल्ली के सौरभ गुप्ता की भी मौत हो गई. सौरभ गुप्ता अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे. हमले में उनकी पत्नी भी घायल हुई है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सौरभ गुप्ता उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार मिलन गार्डन के रहने वाले थे. करीब 2 साल पहले उनकी शादी पूर्वी दिल्ली की रहने वाली शिवानी से हुई थी.

सौरभ गुप्ता के चाचा मनोज गुप्ता ने बताया कि सौरभ गुप्ता अपनी पत्नी शिवानी के साथ वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे. वैष्णो देवी की दर्शन के बाद उन्होंने शिवखोड़ी धाम का दर्शन किया. रविवार रात उनकी दिल्ली के लिए ट्रेन थी. वह दोनों शिवखोड़ी धाम से दर्शन करके बस से रेलवे स्टेशन जा रहे थे. शिवानी खिड़की की साइड वाली सीट पर बैठी थी. रास्ते में आतंकवादियों ने बस पर हमला कर दिया. आतंकियों ने बस पर गोलियों की बौछार कर दी. गोली सौरभ के सिर में लग गई और बस खाई में जा गिरी.

मनोज गुप्ता ने बताया कि इस हमले में सौरभ की मौत हो गई जबकि शिवानी घायल हो गई है. जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. सौरभ ने बताया कि जब शिवानी अस्पताल ले जाया गया, तब उसने घटना की जानकारी परिजनों को फोन कर दी. शिवानी ने फोन अपने दादा ससुर सुभाष गुप्ता को फोन कर दिया था. उसे वक्त वह खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए गए हुए थे. तभी उनके पास शिवानी का फोन आया. शिवानी ने बस इतना कहा कि आतंकियों ने मेरे पति को गोली मार दी है उन्हें बचा लो.

परिवार के लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कई सदस्य जम्मू कश्मीर रवाना हो गए हैं. घर की महिलाओं को अभी भी इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है. मृतक के चाचा ने कहा कि उनका भतीजा और उसकी पत्नी बच्चे की मन्नत के लिए मां वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे. फिलहाल शिवानी का इलाज जम्मू में किया जा रहा है. मृतक का शव अभी दिल्ली नहीं लाया गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर आतंकी हमला: ग्रेटर नोएडा के दो महिलाओं सहित 3 लोग घायल

ये भी पढ़ें- कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकी हमला, 9 की मौत

Last Updated : Jun 11, 2024, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details